गायत्री ठाकुर महोत्सव के द्वारा भोजपुरी के महान कलाकार को दी जाएगी श्रद्धांजलि ..
स्व. ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने व भोजपुरी संगीत को प्रोत्साहित करने के लिए भोजपुरी के सारे नामचीन कलाकार बक्सर जिले की इस पावन भूमि पर पधारेंगे
- कार्यक्रम में शामिल होंगे नामचीन कलाकार.
- उत्तर प्रदेश तथा बिहार के मंत्री रहेंगे उपस्थित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार 23 मार्च को गायत्री ठाकुर स्मृति भोजपुरी विकास मंच के तत्वावधान में भोजपुरी शिरोमणि स्व॰ गायत्री ठाकुर जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
कार्यक्रम के संयोजक पवन राय ने बताया कि उक्त कार्यक्रम ठाकुर जी के जन्म भूमि पर ही आयोजित किया जाएगा. जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी के साथ दिलमणि देवी (महिला आयोग, बिहार सरकार) भी उपस्थित रहेंगी.
स्व. ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने व भोजपुरी संगीत को प्रोत्साहित करने के लिए भोजपुरी के सारे नामचीन कलाकार बक्सर जिले की इस पावन भूमि पर पधारेंगे. जिसमें श्री भरत शर्मा व्यास, श्री विष्णु ओझा, मदन राय, गोपाल राय, कमलवास कुंवर, स्वामीनाथ, गोलू राजा, सन्तोष सुरिला समेत कई कलाकार अपने जलवा बिखेरेंगे. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा स्व. ठाकुर जी के सुपुत्र मनीष ठाकुर जी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम दोपहर 2 बजे दीप प्रज्वलित के साथ प्रारम्भ होगा. उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील की.
Post a Comment