Header Ads

पांच पेटी शराब के साथ अवैध कारोबारी गिरफ्तार ..

गुप्त सूचना मिली की मंझवारी गांव में बेरोकटोक अवैध शराब कारोबारी द्वारा अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है

- सिमरी थाना क्षेत्र का है मामला

- पुलिस को देख कर भागने की फिराक में था तस्कर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है .

मामले के संबंध में पु.अ.नि. उमेश कुमार सिंह ने बताया की होली के दिन बृहस्पतिवार को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली की मंझवारी गांव में बेरोकटोक अवैध शराब कारोबारी द्वारा अंग्रेजी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. इस बीच गुप्त सूचना को आधार मानकर सदल बल पुलिस जवान स्थल पर पहुंची तो उपेंद्र यादव, पिता-स्वर्गीय मनार्दन यादव नामक कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार होने की फिराक में था.


जैसे ही उसने भागने के प्रयास किया की पुलिस के जवानों ने दौड़कर धर दबोचा . गिरफ्तार कारोबारी के घर की तलाशी की गई तो जमीन के नीचे छुपाकर रखे गए अंग्रेजी शराब के इम्पेरियल ब्लू, मैगडोवल, (750 एमएल/प्रति) की विस्की 22 पीस तथा एट पीएम के टेट्रा पैक (180 एम एल) 61 पीस बरामद किया गया. 

सिमरी से  सुन्दर लाल की रिपोर्ट















No comments