Header Ads

प्रेम में पागल युवक ने लगाई शरीर में आग, हुई मौत ..

घटना के बाद उन्हें परिजनों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में उपचार हेतु लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. वहीं उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज हेतु पी एम सी एच पटना रेफर किया गया था

- पटना में चल रहा था इलाज, होली के दिन ही हुई मौत.

- होली के दिन  सिमरी के आधे गांव में मना मातम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी रामोपट्टी गांव में बीते 15 मार्च को प्रेम प्रसंग  के मामले में दरवाजे बंद कमरे के अंदर एक युवक ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस बीच घर के परिजनों द्वारा शोरगुल किए जाने पर पड़ोस के लोगों द्वारा दरवाजे को तोड़ युवक को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक युवक का आधा शरीर झुलस गया था. बाद में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे बक्सर रेफर कर दिया गया. बाद में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि युवक कृष्णा पांडेय पिता स्वर्गीय अवधेश पांडेय, सिमरी- रामोपट्टी  गांव के निवासी थे. घटना के बाद उन्हें परिजनों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में उपचार हेतु लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया. वहीं उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज हेतु पी एम सी एच पटना रेफर किया गया था.  गुरुवार को होली के दिन ही युवक की मृत हो जाने की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई. जहां खुशियों के त्यौहार होली मनाने के बजाय गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा. शुक्रवार को मृत युवक का शव गांव में आते ही एकाएक हजारों गांव के ग्रामीणों की हुजूम  इकट्ठा हो गया सभी इस दुखद परिस्थिति को कोस रहे थे. वही इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में आधा से अधिक घरों में होली का त्यौहार नहीं मनाया गया.

मामले में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृत युवक का प्रेम-प्रसंग गांव की किसी युवती के साथ चल रहा था लेकिन, परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. इसके बाद उसने इस तरह का खौफनाक कदम उठाया.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट














No comments