Header Ads

108 मोमबत्तियां जलाकर मना बिहार दिवस ..


मौके पर 108 मोमबत्तियां जलाकर तथा आतिशबाजी के साथ बिहार दिवस की खुशियां मनाई गई. इस दौरान सभी सरकारी भवनों को नीली रोशनी से सजाया गया था


- जिलाधिकारी ने दिलाई मतदान करने की शपथ

- नीली रोशनी से सजाए गए हैं सरकारी भवन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में 107 वां बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जहां जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग तरीके से इस दिवस को मनाया गया, वहीं स्थानीय समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में केक काटकर खुशियां मनाई गयी.

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से मतदान करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना बिहार अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व करता है. हर बिहारी को बिहार के समृद्धि खुशहाली एवं समरसता को बनाए रखने के लिए अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए. मौके पर 108 मोमबत्तियां जलाकर तथा आतिशबाजी के साथ बिहार दिवस की खुशियां मनाई गई. इस दौरान सभी सरकारी भवनों को नीली रोशनी से सजाया गया था.

मौके पर उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा, अनुमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकारी शशिकांत पासवान, उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी विकास जायसवाल, सुरेश अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे.














No comments