Header Ads

घर से बुलाकर साले-बहनोई की हुई हत्या, बधार में मिला शव ..

बताया जा रहा है कि कड़सर के रहने वाले नट बिरादरी के कुछ लोगों के बुलाने पर गुरुवार की रात यह लोग उनके के साथ कहीं गए थे, लेकिन पूरी रात घर वापस नहीं आए. 

- सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र का है मामला.
- मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के बाजार में शुक्रवार की सुबह दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों स्थानीय थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं.

मृतकों की पहचान संतोष डोम (30 वर्ष) तथा पुन्नू डोम(32 वर्ष) के रूप में हुई है.  मृतकों में संतोष सोनवर्षा का रहने वाला है वही पुन्नू कड़सर का निवासी है. बताया जा रहा है कि कड़सर के रहने वाले नट बिरादरी के कुछ लोगों के बुलाने पर गुरुवार की रात यह लोग उनके के साथ कहीं गए थे, लेकिन पूरी रात घर वापस नहीं आए. अगले दिन सुबह इनकी लाश बधार से बरामद हुई है.

 मामले में थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया है के मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है. बताया जा रहा है कि संतोष एवं पुन्नू आपस में साले-बहनोई हैं. घटना के बाद डुमराव एसडीपीओ के. के. सिंह तथा स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.















No comments