Header Ads

घर में घुसकर मारपीट, तीन घायल, गोली मारने की दी धमकी, नेहरू नगर में नशेड़ियों का उत्पात ..

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में और कोई नही था. वहीं मनबढ़ उपद्रवियों ने केस करने पर गोली मारने की धमकी देने के साथ ही एक घण्टा तक घर को घेर कर रखा हुआ था

- नया बाज़ार तांतों मुहल्ले की है पहली घटना.

- पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा मामला,  दर्ज हुई प्राथमिकी.

- नेहरु नगर के पास नशे में धुत्त बाइक सवारों ने किया उत्पात.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में विभिन्न चौक-चौराहे पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती के बावजूद नशे में धुत लोग आसानी से देखे गए. होली के दिन जहां विभिन्न घटनाओं से  नगर तथा जिले के अन्य क्षेत्र अशांत रहे, वहीं नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार तांतो मोहल्ला में स्थानीय के ही कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की. गड़ासे से मारकर मुन्नी कुमारी (18 वर्ष) पिता भृगुनाथ प्रजापति, मुन्नी के भाई रोहित कुमार (20 वर्ष) तथा मुन्नी की दादी मुनेश्वरी देवी को घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना दोपहर 2 बजे की है.

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में और कोई नही था. वहीं मनबढ़ उपद्रवियों ने केस करने पर गोली मारने की धमकी देने के साथ ही एक घण्टा तक घर को घेर कर रखा हुआ था. दो बजे के करीब हुई घटना के दौरान मुहल्ले के कुछ लोगों के आने के बाद आरोपित मौके से भाग निकले. बाद में सभी घायलों की सदर अस्पताल में चिकित्सा कराई गई. मामलेे में मुहल्ले के विक्की चौधरी समेत पांच के खिलाफ नगर थाने में आवेदन दिया गया है.

दूसरी तरफ देर शाम 9 बजे नशे में धुत्त बाइक सवार तीन युवकों ने दूसरे बाइक सवार से मारपीट की. नगर के मच्छरहट्टा पुल के पास हुई घटना में नशेड़ियों ने अकेले बाइक सवार को धुन दिया और गली से होते भाग निकले.














No comments