घटनाओं ने किया होली का उत्साह फीका, ससुरालियों से झगड़ कर युवक ने खाया जहर, मारपीट में एक दर्जन घायल, कुल दो लोगों की मौत ..
युवक मणिपुर में काम करता था, जहाँ से होली पर मंगलवार को घर आया था और बुधवार को आरा स्थित ससुराल पत्नी और एक बेटा को लाने गया था. बताया जा रहा है ससुराल में कुछ विवाद को लेकर ससुरालवालों द्वारा युवक से मारपीट की गयी.
- नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी में ससुरालियों से नाराज युवक ने खाया जहर, मौत
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जरीगांवा में आपसी विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक की चोट लगने से मौत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: होली के दिन जहाँ पूरा देश हर्षोल्लास के साथ रंगों में सराबोर है, वहीं जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं ने रंग में भंग डाल दिया है. जिससे होली जा रंग ही फ़ीका पड़ गया है. सभी घटनाओं में जहाँ दो लोगों की मौत हो गयी है, वहीं तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
सुबह-सुबह नगर थाना क्षेत्र में हुई एक घटना ने लोगों के रंग में भंग डाल दिया. नगर थाना के सोहनीपट्टी में जहर खाने के बाद स्थानीय प्रवीण शर्मा (28) पिता जय प्रकाश शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. युवक मणिपुर में काम करता था, जहाँ से होली पर मंगलवार को घर आया था और बुधवार को आरा स्थित ससुराल पत्नी और एक बेटा को लाने गया था. बताया जा रहा है ससुराल में कुछ विवाद को लेकर ससुरालवालों द्वारा युवक से मारपीट की गयी. जिसके बाद वह अकेले ही वापस लौट आया. लौटने के बाद बगैर कुछ खाए पिए सो गया. सुबह 5 बजे उसकी हालत खराब होने लगी. हालत को देखते घरवालों ने मुहल्लेवालों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुचाया। जहा चिकित्सक ने विषपान किए जाने की जानकारी दी. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत से घरवालों का रोते रोते बुरा हाल है. वहीं ठीक होली की सुबह हुई घटना से मुहल्ले के लोग गमगीन हैं. मोहल्ले में होली का उत्साह लगभग समाप्त हो सा हो गया है.
दूसरी तरफ नगर के सोहनी पट्टी में पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव तथा प्रदीप कमकर नामक व्यक्ति के बीच हुई मारपीट में प्रदीप तथा तथा मनोज कमकर घायल हो गए. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है वहीं नेहरू नगर में भी पुरानी रंजिश के बहाने कोई मारपीट के दौरान भी तीन लोग घायल हो गए हैं इसी बीच मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नीरू बिंद और सरल बिंद के बीच में हुई मारपीट में बीच-बचाव करने गए दीपक बिंद की चोट लगने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सुभाष बिंद नामक व्यक्ति ने उसे लकड़ी के बोटा पर पटक दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुराना भोजपुर तकिया मोहल्ला में गुरुवार की सुबह रंग लगाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें फौजी सहित दोनों ओर से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. इसी बीच शाम तकरीबन सात बजे नगर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ले में हुई मारपीट में भी महिलाओं समेत दो लोगों के घायल होने की सूचना है.
Post a Comment