Header Ads

महिला तथा केंद्रीय कारा में छापेमारी, मचा रहा हड़कंप, बरामदगी पर दर्ज हुई प्राथमिकी ..

सुबह तकरीबन 11 बजे छापेमारी की कारवाई शुरु की. इस दौरान जेल के अंदर के हर वार्ड की गहनता से जांच की गई जांच के क्रम में एक सिम तथा चिलम की बरामदगी की गई

- मामले को लेकर दर्ज कराई जा रही प्राथमिकी.

- महिला कारा में भी चला विशेष तलाशी अभियान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार के निर्देश पर केंद्रीय कारा में छापेमारी की गई. इस दौरान सघन तलाशी अभियान चलाया गया. जिसमें कारा परिसर से 1 सिम तथा चिलम की बरामदगी की गई है. छापेमारी में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ सतीश कुमार समेत डुमराँव मुफ्फसिल तथा नगर थाने की पुलिस मौजूद थी.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक कारा विभाग से मिली सूचना के आलोक में जिलाधिकारी, एसपी, एसडीएम तथा पुलिस कर्मियों की टीम ने सुबह तकरीबन 11 बजे छापेमारी की कारवाई शुरु की. इस दौरान जेल के अंदर के हर वार्ड की गहनता से जांच की गई जांच के क्रम में एक सिम तथा चिलम की बरामदगी की गई. मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. दूसरी तरफ महिला का कारा में सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई हालांकि इस दौरान कुछ भी बरामद की सूचना नहीं है. भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी देखकर कैदियों के बीच में हड़कंप मचा रहा.











No comments