Header Ads

बेटियों ने बढ़ाया बक्सर का मान, सिविल सेवा में जाना चाहती है कॉमर्स टॉपर आदृति ..

व्यवसायी पिता दिनेश प्रसाद गुप्ता की सबसे छोटी बेटी निकिता ने न केवल अपने घर का बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है. माता-पिता का सपना है कि बेटी पढ़- लिख कर उनका नाम रौशन करे.

- इंटर परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ा

- तीनों संकायों में टॉपर हैं छात्राएं.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश में आज भ्रष्टाचार का बोलबाला है. लोग कहते हैं कि सिस्टम में ही खोट है. लोगों की इस सोच को बदलने की जरूरत है. यह कहना है कि बिहार इंटरमीडिएट में जिले की वाणिज्य टॉपर आदृति उर्फ निकिता का. निकिता ने 93 प्रतिशत अंक पाकर जिले में वाणिज्य में पहला स्थान हासिल किया है.  परीक्षा में जहाँ 464 अंक पाकर आदृति जिला टॉपर बनी है वहीं आस्था कुमारी 447 अंक के साथ द्वीतीय स्थान और है. तृतीय स्थान पर शुभम दुबे 445 अंक का नाम टॉपर की सूची में दर्ज है. वहीं कला में प्रथम स्थान पर हुस्ना परवीन के 448 अंक हैं, द्वितीय स्थान पर स्वाती कुमारी 442 अंक के साथ तथा निशा यादव 440 अंक के साथ तृतीय स्थान पर हैं. विज्ञान में में अमृता गुप्ता 450 अंक पाकर जिला टॉपर बनी है. दूसरे स्थान पर खुशबू कुमारी 444 के साथ एवं तृतीय स्थान पर सृष्टि कुमारी तथा चौथे स्थान पर बसंत चौबे 438 अंक के साथ हैं.

व्यवसायी पिता दिनेश प्रसाद गुप्ता की सबसे छोटी बेटी आदृति उर्फ निकिता ने न केवल अपने घर का बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है. माता-पिता का सपना है कि बेटी पढ़- लिख कर उनका नाम रौशन करे. बुद्धिमान बेटी उपलब्धि के बारे में बस उनका कहना है कि यह निकिता की लगन है. एक बड़े भाई और बड़ी बहन के बाद निकिता घर में सबसे छोटी है. उसका सपना है कि वह आईएएस बने. आईएएस बनने के बाद वह बेसिक एजुकेशन और गांव को उन्नति के लिए काम करेगी. निकिता का कहना है कि पढ़ाई के लिए शांत चित्त होकर नियमित रूप से पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगाने से सफलता का प्रतिशत बढ़ जाता है. दिन में सात से आठ घंटे पढ़ाई करने वाली आदृति उर्फ निकिता का कहना है कि वर्ग में पढ़ाई पर ध्यान देने से अलग से समय देने की जरूरत नहीं पड़ती है.

मूल रूप से राजपुर थाना क्षेत्र के सरांव गाँव के तथा सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त स्व. लक्ष्मण प्रसाद साह की पोती निकिता के पिता दिनेश प्रसाद गुप्ता पशु आहार विक्रेता का कार्य करते हैं.  जबकि बड़ी बहन नेहा निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. वहीं बड़ा भाई दीपक इलाहाबाद में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हैं. पिता का कहना है कि मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अपनी बेटी के नाम से पहचाना जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटी को इतना पढ़ाऊंगा कि वह खुद अपनी पहचान बना सके.

कॉमर्स  मे बक्सर के शुभम दुबे ने 89% व डुमराँव की नेहा कुमारी ने 87% अंक प्राप्त किया है  एवं बसुधर इटाढी के संदेश कुमार पिता श्री  चन्द्रदीप सिंह बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में 428  अंक 85.6% अंक लाकर अपने पूरे गांव परिवार प्रखंड सहित पूरे जिले का नाम  रोशन करने का कार्य किया है. 

बिहार इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होने के बाद इतने अच्छे अंक प्राप्त कर इन बच्चों ने अपने मां बाप के नाम को रोशन करने के साथ-साथ जिला एवं अपने विद्यालय का नाम भी रोशन किया है. बच्चों के इन सफलता से पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
















No comments