स्वस्थ शरीर में होता है स्वस्थ मस्तिष्क का निवास-अनूप ओझा
उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. अपने बच्चों को समय-समय पर टीका एवं स्वास्थ्य जांच अच्छे चिकित्सकों द्वारा कराते रहना चाहिए तथा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए
- स्माइलिंग किड्स स्कूल में वार्षिक परीक्षा का घोषित किया गया परिणाम
- बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य तथा साफ सफाई की बताई गई बात.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: स्माइलिंग किड्स स्कूल बक्सर में वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. इस मौके पर स्कूल के संस्थापक श्री अनूप ओझा के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों को उचित परामर्श दिया गया. उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. अपने बच्चों को समय-समय पर टीका एवं स्वास्थ्य जांच अच्छे चिकित्सकों द्वारा कराते रहना चाहिए तथा साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. इस मौके पर विद्यालय में शिक्षक सहित बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसमें शामिल अच्छी शिक्षिका फिरदौस तथा छात्र रूपाली शर्मा, शशि, युग सिंह, तथा अच्छे अभिभावक दीपक कुमार चौबे को पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर उपस्थित पुष्पेंद्र, शंकर मिश्रा, शैलेंद्र ओझा, शैलेश ओझा , ऋषिकेश तिवारी, प्रशांत पाठक, मुकेश सिंह, सतीश सिंह, गिरधारी सिंह, माया सिंह, ज्योति, रूबी, अरविन्द, फिरदौस, तनु, प्रतिमा अन्य सभी अध्यापक तथा शिक्षक मौजूद रहे.
Post a Comment