Header Ads

विद्यालय के 24 वें वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण का हुआ आयोजन ..

डॉ. अरुण मोहन भारवि ने कहा कि विद्या हमें शिक्षित, चतुर और विनयशील बनाने के साथ ही जिंदगी जीने का हुनर और कठिनाइयों से जूझने का जोश मुहैया कराती है

- नगर के आर्या स्कूल में आयोजित था कार्यक्रम

- कक्षाओं तथा  सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल आने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  आर्या अकेडमी बक्सर का 24 वां वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह आर्या स्कूल के सेमिनार कक्ष में प्राचार्य श्रीमती नीलम भारवि  की अध्यक्षता में  सोत्साह  संपन्न  किया गया.  जिसमें अपनी अपनी कक्षाओं में अव्वल आने वाले और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला का जलवा दिखाने वाले कुल 51 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. 

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिवेदी ने कहा कि आज जब शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है. वैसे समय में आर्या आकेडमी बच्चों का न्यूनतम लागत पर उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने सकारात्मक पहल कर रही है.  कविवर श्रीभगवान पांडेय ने कहा कि आज जो बच्चे पुरस्कृत होने से वंचित रह गए हैं. उन्हें अगली बार के लिए और दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रयास करने की जरूरत है. ताकि अगली मेधा सूची उनके नाम के बिना अधूरी रह जाए.

साहित्यकार डॉ. अरुण मोहन भारवि ने कहा कि विद्या हमें शिक्षित, चतुर और विनयशील बनाने के साथ ही जिंदगी जीने का हुनर और कठिनाइयों से जूझने का जोश मुहैया कराती है.

 समारोह में सुशील, नीलम भारवि, राम नारायण प्रसाद, मन्नू प्रसाद, गणेश प्रसाद, बसंत कुमार, अंजलि, निशा, रागिनी, राजनंदनी, आदि ने अपने विचार रखते हुए विद्यालय की शिक्षा के प्रति समर्पण भाव की सराहना की.
















No comments