Header Ads

पवनपुत्र का भव्य दर्शन पा निहाल हुए श्रद्धालु ..

भीड़ के बीच से निकलते गगनभेदी जय हनुमान, जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा. श्रीचंद मंदिर से निकली यात्रा मुनीम चौक सहित अन्य मार्गो से गुजरते हुए शहर का भ्रमण किया

- पूजा को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च.

- श्रद्धालुओं ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे.  


बक्सर टॉप न्यूज़,  श्री महावीर झंडा पूजा समिति के सौजन्य से मंगलवार को पवनपुत्र भगवान हनुमान की भव्य रथ यात्रा शोभा निकाली गई. हाथी, घोड़ा, बैंडबाजा के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में हजारों की तादाद में शामिल श्रद्धालु बच्चे, बूढ़े व युवक बजते नगाड़े की थाप पर जोश व उमंग के साथ थिरक रहे थे. दूसरी ओर हनुमान जी से संबंधित बजते भक्ति संगीत पर शोभा यात्रा जुलूस में शामिल श्रद्धालु झूमते दिखे.


इस शोभा यात्रा में बैंडबाजा के अलावा सुरसा के मुंह में वीर हनुमान, राम दरबार से सजी झांकी विशेष रुप से आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बना रहा. स्थानीय नगर के कोइरपुरवा स्थित हनुमान मंदिर के पास से सज-धज कर पूजा अर्चना के बाद निकली वीर हनुमान की रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान के रथ को खींचने को लेकर काफी बेताब रहे. रथ यात्रा के दौरान जेनरेटर के माध्यम से समिति द्वारा की गई रंग-बिरंगे बल्बों से जगमगाते रोशनी व जलते अंगीठी की रोशनी के बीच डंडा, गदा, तलवार के निपुण कलाकार दोपहर से लेकर देर रात तक परंपरागत तौर पर कला कौशल का प्रदर्शन करते रहे.


भीड़ के बीच से निकलते गगनभेदी जय हनुमान, जय श्रीराम के नारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा. श्रीचंद मंदिर से निकली यात्रा मुनीम चौक सहित अन्य मार्गो से गुजरते हुए शहर का भ्रमण किया. हनुमान की रथ यात्रा को देखने वाले दर्शनार्थियों व पूजा अर्चना करने वाले लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारे उमड़ी रहीं.

रामभक्तों ने दिखाए हैरतगंज कारनामे:

श्री महावीरी झंडा महोत्सव में परांपरिक शस्त्रों के साथ करतब दिखाने की परंपरा काफी पहले से चली आ रही है. अखाड़ा के साथ निकले सदस्य लाठी, डंडा, तलवार, भाला, गदका, बनइठी आदि के साथ अपना हैरतगंज करनामे दिखा रहे थे. खिलाड़ियों के कला को देख लोग दंग रह गए. वहीं कई खिलाड़ी मुग्दर की जोड़ी तौल अपने बाजुओं की ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे.

इन स्थानों से निकली शोभा यात्रा:

शहर के विभिन्न इलाकों से 28 अखाड़ा से शोभायात्रा निकली गई. श्री चंद्र मंदिर प्रधान अखाड़ा, उत्तरी ठठरी बाजार, नवयुवक संघ, ठठेरी बाजार, मल्लाह टोली, हनुमान फाटक, जई मुहल्ला, अमला टोली, बारी टोला, बालक दल, गोला बाजार, पुराना अखाड़ा ठठेरी बाजार, थाना रोड, अदालत गेट, पीपी रोड, ताड़का नाला, रामरेखा घाट, तुरहा टोली, बड़ी बाजार, सिविल लाइन हॉस्पीटल रोड, हनुमान नगर, सोहनीपट्टी, चरित्रवन, कोइरपुरवा, गजाधरगंज एवं सारिमपुर अखाड़ा से महाबीरी रथ व शोभायात्रा निकाली गयी.

चप्पे-चप्पे पर थी सुरक्षा, निकाला  गया फ्लैग मार्च:

इसके पूर्व विधि व्यवस्था को सुरक्षित एवं सुविधा को में बनाए जाने को लेकर नगर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे चप्पे-चप्पे पर महिला एवं पुलिस बल तैनात किए गए थे प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं ट्रैफिक इंचार्ज अंगद कुमार सिंह के साथ पुलिस के जवानों के साथ पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया.
















No comments