स्टेशन परिसर के समीप ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर मौत ..
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त जो हादसा हुआ, उस वक्त एक ऑटो चालक से बचने के प्रयास में महिला सीधे ट्रक के सामने आ गई जिससे कि यह दुर्घटना हो गयी
- स्टेशन के समीप पैदल ही जा रही थी महिला.
- बेतरतीब ऑटो ने पहुँचाया मौत के करीब.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला की उम्र तकरीबन 50 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोपहर तकरीबन 3:00 बजे एक महिला स्टेशन के समीप पैदल ही कहीं जा रही थी. इसी बीच रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो कर महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक तथा चालक को अपने कब्जे में ले लिया तथा मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि स्टेशन परिसर में ऑटो के कारण लगी जाम इस दुर्घटना का कारण बनी है. दरअसल, स्टेशन परिसर के आस-पास ऑटो चालक मनमाने तरीके से सड़क पर ऑटो लगा कर खड़े रहते हैं. जिसके कारण पैदल तथा बाइक एवं अन्य गाड़ियों के चालकों के लिए बेहद थी कम जगह सड़क पर मिलती है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस वक्त जो हादसा हुआ, उस वक्त एक ऑटो चालक से बचने के प्रयास में महिला सीधे ट्रक के सामने आ गई जिससे कि यह दुर्घटना हो गयी.
Post a Comment