गोलियों से दहला नया बाजार का इलाका गोली मारकर अंडा विक्रेता की हत्या ..
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बड़का नुआंव गांव में हुई एक हत्या में आरोपी था तथा उसी मामले में हाल-फिलहाल ही जमानत पर छूट कर आया था
- पूर्व का रहा है आपराधिक इतिहास.
- हाल में जमानत पर छूट कर आया था बाहर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मठिया मोहल्ला एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. शुक्रवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर एक अंडा विक्रेता की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मंगलम राम (35 वर्ष) पिता सूरजमन राम के रूप में हुई है. मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बड़का नुआंव गांव में हुई एक हत्या में आरोपी था तथा उसी मामले में हाल-फिलहाल ही जमानत पर छूट कर आया था. माना जा रहा है कि यह घटना उसी घटना के प्रतिशोध में अंजाम दी गई है. बताया यह भी जा रहा है कि मृतक के भाई की भी हत्या पूर्व में इसी प्रकार गोली मारकर कर दी गई थी. घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करते हुए अपराधियों को पकड़ने की फिराक में लगी हुई है.
Post a Comment