Header Ads

कृषि औजार भंडार को मिला पैरीवेयर का जिला डिस्ट्रीब्यूटरशिप ..

अमित पाठक ने बताया कि कंपनी बाथरूम संबंधित सेनेटरी, नल, टब इत्यादि बनाती है, जिसकी गुणवत्ता विश्वस्तरीय है. अब बक्सर वासियों को विश्वस्तरीय उत्पाद उचित मूल्य पर उनके शहर में ही उपलब्ध कराए जाएंगे

- बक्सर में ही मिलेगी विश्वस्तरीय बाथरूम उत्पाद.

- दस साल की सर्विस का कंपनी कर रही वादा.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व की नंबर 1 ब्रांड रोका ने बक्सर में अपने नए पैरीवेयर डिस्ट्रीब्यूटर कृषि औजार भंडार को इंट्रोड्यूस किया. इस अवसर पर स्थानीय वैष्णवी क्लार्क इन में कंपनी के आरा तथा बक्सर के सभी रिटेलर उपस्थित थे. इस अवसर पर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक जाकिर अहमद तथा विपणन प्रबंधक अमित पाठक ने कंपनी के बारे में बताया. 

अमित पाठक ने बताया कि कंपनी बाथरूम संबंधित सेनेटरी, नल, टब इत्यादि बनाती है, जिसकी गुणवत्ता विश्वस्तरीय है. अब बक्सर वासियों को विश्वस्तरीय उत्पाद उचित मूल्य पर उनके शहर में ही उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पैरीवेयर भारत की एक टॉप सेलिंग ब्रांड है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि नगर में हर तरह के बाथरूम प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, लेकिन पैरीवेयर अपने उत्पादों पर आफ्टर सेल 10 साल तक की सर्विस भी देती है. कंपनी ने बिहार में अपना सर्विस सेंटर भी खोला है. इस अवसर पर कृषि औजार भंडार के मालिक अगम कुमार पांडेय, पिंटू पांडेय तथा बबलू पांडेय ने अपना अनुभव सभी के साथ साझा किया. मौके पर कंपनी के प्रबंधक प्रशांत मिश्रा तथा धीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पैरीवेयर अपने रिटेलर्स के लिए लॉयल्टी की प्रोग्राम भी चलाती है. कार्यक्रम में कृषि औजार भंडार परिवार के सदस्य तथा कंपनी के सभी सदस्य उपस्थित रहे.

सफाई कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित: 

कृषि औजार भंडार के बबलू पांडेय ने बताया कि कृषि औजार भंडार के द्वारा बुधवार को स्थानीय वैष्णवी क्लार्क इन में नगर के सफाईकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.
















No comments