Header Ads

बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, फसलों के नुकसान की बढ़ी संभावना ..

इस बारिश ने जहां धीरे धीरे गरम हो रहे तापमान को  नियंत्रित कर दिया. वहीं खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल को  नुकसान होने की संभावना भी बढ़ गई है. 

- खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल को हो सकता है भारी नुकसान.

- तापमान में भी आई है खासी नरमी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अहले सुबह तकरीबन 3:00 बजे मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. जिसके चलते तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने लगी. इस बारिश ने जहां धीरे धीरे गरम हो रहे तापमान को  नियंत्रित कर दिया. वहीं खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल को  नुकसान होने की संभावना भी बढ़ गई है. साथ ही आम के मंजरों के उपर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है.

धनसोई के रहने वाले कृषक  दिलीप ओझा बताते हैं कि फसल कटने में अभी तकरीबन 15 दिनों का समय शेष है. गेहूं की फसल अभी खेतों में ही खड़ी है ऐसे में अगर तेज हवा के साथ बारिश होती है तो फसल खेतों में ही गिर जाएगी, जिससे कि गेहूं  को काफी नुकसान होने की संभावना है.वहीं दूसरी तरफ चने के पौधे से नोनी झड़ जाने के कारण चने की पैदावार में भी खासा अंतर पड़ेगा. साथ ही साथ आम के मंजरों के उपर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की तरफ एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इससे मौसम में परिवर्तन हुआ है.
















No comments