सरकारी वकील के घर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार ..
बताया कि सरकारी अधिवक्ता प्रभुनाथ सिंह के घर 1 फरवरी के दिन भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि इस कांड में साकेत कुमार का हाथ है
- 5 लाख नगद के साथ 25 लाख के गहनों की हुई थी चोरी.
- अधिवक्ता के घर आया जाया करता था आरोपित.
- चोरी में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में है पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना की पुलिस ने सरकारी वकील के घर चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. फिलहाल पुलिस उक्त चोर पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवक सोहनीपट्टी का रहने वाले साकेत कुमार बताया जाता है. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सरकारी अधिवक्ता प्रभुनाथ सिंह के घर 1 फरवरी के दिन भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि इस कांड में साकेत कुमार का हाथ है. पुलिस ने उसे सोमवार की सुबह उसके साथ से गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. जिससे कि चोरी में शामिल उसके अन्य साथी पकड़ में आ सके.
बता दें कि 31 जनवरी की दोपहर सरकारी वकील प्रभुनाथ की अपने गांव शादी में गये थे. जब वह दूसरे दिन घर लौटे तो देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. जब अंदर जाकर देखा तो घर में रखा सारा कीमती सामान गायब था. जब उन्होंने घर की तलाशी ली तो घर में रखे 5 लाख रुपये नकद और 25 लाख रुपये का आभूषण गायब पाया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी.
सूत्रों के मुताबिक साकेत प्रतदिन सरकारी वकील के घर आया जाया करता था. लेकिन घटना के बाद उसने घर आना जाना छोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया.
Post a Comment