Header Ads

नया बाजार में हुई हत्या के बाद सड़क जाम, आचार संहिता के नाम पर खत्म ..

उसके बड़े तथा छोटे भाई अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं उसके पिता की मृत्यु भी पूर्व में ही हो चुकी है. ऐसे में बड़े भाई स्वर्गीय विनोद राम के दो बेटे तथा दो बेटियों एवं छोटे भाई की पत्नी की एक लड़की एवं दो लड़कों का भरण-पोषण उसी के जिम्मे था

- शुक्रवार की शाम गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

- मुआवजे को लेकर मृतक के परिजन कर रहे थे सड़क जाम.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की शाम नया बाजार में हुई हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की माँग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंच गई तथा लोगों को आचार-संहिता का हवाला देते हुए जाम को खत्म कराया.

बता दें कि शुक्रवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने अंडा विक्रेता मंगलम राम को गोली मार दी थी. गोली लगने से घायल मंगलम को अस्पताल ले जाने तक उसने दम तोड़ दिया. माना जा रहा है कि उसकी हत्या आपसी विवाद का परिणाम है. दरअसल, बड़का नुआंव के समीप हुई एक हत्या में आरोपित मंगलम हाल फिलहाल जेल से जमानत पर छूटा था.  बताया जा रहा है कि मंगलम अपने पूरे परिवार की जीविका चलाने का एकमात्र सहारा था. उसके बड़े तथा छोटे भाई अब इस दुनिया में नहीं हैं. वहीं उसके पिता की मृत्यु भी पूर्व में ही हो चुकी है. ऐसे में बड़े भाई स्वर्गीय विनोद राम के दो बेटे तथा दो बेटियों एवं छोटे भाई की पत्नी की एक लड़की एवं दो लड़कों का भरण-पोषण उसी के जिम्मे था.

मामले में थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.














No comments