Header Ads

24 घंटे सक्रिय रहेगी एसएसटी, शराब नकदी के द्वारा मतदान को प्रभावित करने वालों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर ..

निर्वाचन पदाधिकारी  सह जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने  पदाधिकारियों को उनके जिम्मेदारियों से संबंधित पाठ पढ़ाया तथा निर्वाचन कार्यों के प्रति सजग रहने की सख्त हिदायत दी

-  पुलिस प्रशासन ने पिछले रिकॉर्ड के आधार पर विधि व्यवस्था में बाधक बनने वालों को किया चिन्हित.

-  सभी थानाध्यक्षों को निरोधात्मक कार्रवाई में  तेजी लाने का दिया गया निर्देश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिला निर्वाचन  पदाधिकारी जिला पदाधिकारी बक्सर की अध्यक्षता में लोक सभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में निर्वाचन कार्य के निष्पादन हेतु विधानसभा बार फ्लाइंग स्क्वायड स्टेटिक सर्विलांस टीम की बैठक समाहरणालय अवस्थित सभागार में की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में लोक सभा निर्वाचन के अवसर पर स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि जिले में 24 घंटे पालीवार स्टेटिक सर्विलांस टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. कार्य के बारे में विस्तार से बताते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्टेटिक सर्विलांस टीम शराब की वस्तुएं भारी मात्रा में नकदी हथियार एवं गोला बारूद को लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर भी नजर रखेंगे. जांच की जाने की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी की जाएगी या सीसीटीवी में रिकॉर्ड किया जाएगा. जॉब के दौरान यदि अभ्यर्थी उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में ₹50000 से अधिक की नकदी पाई जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई शराब हथियार अथवा 10 हज़ार रुपये के मूल्य से अधिक ऐसे उपहार वस्तुएं ले जाई जा रही है. जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की संभावना हो या वाहन में कोई अन्य गैरकानूनी वस्तुएं पाई जाती है तो वे जप्त  किए जाने की शर्त के अधीन होगी. इसकी सूचना आदर्श आचार संहिता को शाम को प्रतिदिन प्रस्तुत किया जाएगा.  यदि कोई स्टार प्रचारक अनन्य रूप से अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक तक की नकदी ले जा रहा है या कोई दलीय पदाधिकारी दल के कोषाध्यक्ष के उस प्रमाण पत्र जिसमें धनराशि और उसके अभिप्रेत उपयोग का  उल्लेख किया गया हो के साथ नकदी ले जा रहा हो तो स्टेटिक सर्विलांस टीम के पदाधिकारीगण प्रमाण पत्र की एक प्रति रख लेंगे और किसी अपराध से जुड़े नहीं होने या किसी अभ्यर्थी या अभिकर्ता  या दलीय पदाधिकारी की संलग्नता का कोई संदेह नहीं होता है तो स्टेटिक सर्विलांस टीम नगदी जप्त नहीं करेगा और आयकर कानून के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आयकर प्राधिकार/ व्यय अनुवीक्षण पदाधिकारी को सूचना दे देंगे. जांच के दौरान यदि किसी तरह कि अपराध होने की कोई आशंका है तो कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सीआरपीसी के प्रावधानों के अनुसार एसएसटी के प्रभारी पुलिस अधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय में 24 घंटे के भीतर शिकायत एफआईआर दर्ज की जाएगी. स्टेटिक सर्विलांस टीम को सामान्य वाहन की जांच करने के समय मर्यादित होना होगा. महिलाओं द्वारा धारित पर्स की तब तक जांच नहीं की जाएगी जब तक कि वहां कोई महिला अधिकारी ना हो. उड़नदस्ता अपने क्षेत्रों में जांच के दौरान  स्टेटिक सर्विलांस टीम के कार्यकलाप एवं उपयुक्त आचरण का परीक्षण भी करेगा. जब्ती के बाद जप्त की गई धनराशि न्यायालय द्वारा यथा निर्दिष्ट तरीके से जमा की जाएगी और 2 लाख से अधिक की नकदी की जब्ती की एक प्रति इस परियोजना परिनियोजित आयकर अधिकारी को भेजी जाएगी. जहां कहीं भी स्टेटिक सर्विलांस टीम  या पुलिस पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में किसी अन्य संदिग्ध वस्तुओं जिनमे भारी मात्रा में नकदी ले जाना शामिल है के बारे में सूचना मिलती है तो ऐसी वस्तुओं के बारे में संबंधित विधि प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों टीम आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और संबंधित शिकायतों के सभी मामलों पर कार्रवाई करेगा. डराने धमकाने असामाजिक तत्व मदिरा हथियार एवं गोला बारूद तथा निर्वाचकों को रिश्वत देने के परियोजना भारी मात्रा में नकदी को ले जाने एवं ले आने आदि सभी शिकायतों पर कार्रवाई करेगा. अभ्यर्थियों राजनीतिक दलों द्वारा उपयुक्त अधिकृत निर्वाचन संबंधी सभी शिकायतों पर कार्रवाई करेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी  बक्सर / डुमराव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/ डुमराव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम उपस्थित थे.














No comments