Header Ads

बच्चों के सामने ही माँ की हुई दर्दनाक मौत ..

जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर गांव निवासी स्व.कपिलदेव सिंह के पुत्र रामबाबू सिंह शनिवार को खिरौली निवासी अपने दोस्त की वैगनआर कार लेकर पूरे परिजनों के साथ सिमरी के किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

- नया भोजपुर के पास हुआ भीषण सड़क हादसा.
- शादी समारोह से लौट रहा था परिवार. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह पुराना भोजपुर मिशन हाई स्कूल के समीप ऑटो को बचाने के चक्कर में एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जो अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया. जबकि, कार पर सवार एक ही परिवार के चार अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ. लेकिन, घायलों की हालत बिगड़ते देख अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर गांव निवासी स्व.कपिलदेव सिंह के पुत्र रामबाबू सिंह शनिवार को खिरौली निवासी अपने दोस्त की वैगनआर कार लेकर पूरे परिजनों के साथ सिमरी के किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से सोमवार की सुबह डुमरांव स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. इसी बीच पुराना भोजपुर मिशन हाई स्कूल के समीप डुमरांव बाजार की ओर से पुराना भोजपुर की तरफ जा रहे एक ऑटो चालक ने चकमा दिया. ड्राईविग कर रहे रामबाबू सिंह गति खो गए और इनकी कार बिजली के खंभे में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि न सिर्फ कार के परखच्चे उड़ गए, बल्कि विद्युत प्रवाहित खंभा भी नीचे लटक गया। कार में सवार रामबाबू सिंह (50 वर्ष), पत्नी उर्मिला देवी (45 वर्ष) उनके दो बच्चों में ऋषभ कुमार (16 वर्ष) और राज कुमार (13 साल) और ऋषभ का दोस्त दीपक कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आननफानन में आस-पड़ोस के लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने के कुछ ही देर बाद गंभीर रूप से जख्मी उर्मिला देवी की मौत हो गई. मौत के बाद पुराना भोजपुर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. बच्चों की आंखों के सामने की सड़क दुर्घटना में मां की मौत से बच्चे बदहवास हैं. नया भोजपुर ओपी प्रभारी ऋषिकांत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव केआ अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया.














No comments