Header Ads

30 जून से विभिन्न प्रखंडों में शुरू होगा खरीफ़ महोत्सव, नब्बे हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य ..

आत्मा के परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर प्रकाष डाला. उन्होंने कहा कि एम किसान पोर्टल के माध्यम से लगभग तीन लाख किसानों के मोबाईल पर कृषकोपयोगी सूचनायें प्रसारित की जा रही है.

- जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन.
- एम किसान पोर्टल से किसानों को मिल रही खेती की नवीनतम जानकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड स्थित संयुक्त कृषि भवन,बक्सर के प्रांगण में दिन सोमवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा) के तत्वावधान में जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया. कर्मशाला का उद्घाटन एडीएम चन्द्रशेखर झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया, कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी अमान अहमद ने निभाई. एडीएम चन्द्रशेखर झा ने कहा कि आत्मा द्वारा आयोजित खरीफ कर्मशाला प्रशिक्षुओं के लिए संजीवनी है. आगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का सार्थक परिणाम तभी हासिल होगा जब सुदूर ग्राम के अंतिम पंक्ति में शामिल किसानों तक खरीफ योजनाओं का लाभ मिल सके. मुख्यालय से जिले हेतु नामित नोडल पदाधिकारी डाॅ ब्रजेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को चेताया कि योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णाकांत चक्रवर्ती ने खरीफ योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 अंतर्गत जिले में नब्बे हजार हेक्टेयर में धान की खेती करने का लक्ष्य है तथा उत्पादन का लक्ष्य तीन लाख छाछठ हजार तीन सौ टन निर्धारित किया गया है. आत्मा के परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने आत्मा द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर प्रकाष डाला. उन्होंने कहा कि एम किसान पोर्टल के माध्यम से लगभग तीन लाख किसानों के मोबाईल पर कृषकोपयोगी सूचनायें प्रसारित की जा रही है.

30 माई से प्रखंडों में शुरू होगा खरीफ महोत्सव:

आगे उन्होंने बताया कि आगामी 30 मई 2019 से 09 जून 2019 तक जिले के सभी प्रखंडों में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बक्सर-30 मई 2019, चौसा-31 मई 2019, राजपुर-01 जून 2019, इटाढ़ी-02 जून 2019, नावानगर-03 जून 2019, केसठ-04 जून 2019, चैंगाई-05 जून 2019, डुमराॅंव-06 जून 2019, सिमरी-07 जून 2019, चक्की-08 जून 2019 तथा ब्रम्हपुर-09 जून 2019 तिथि निर्धारित की गई है। सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी यथा जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी ने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डाॅ देवकरण, डाॅ. मंधाता सिंह, रामकेवल, हरिगोविंद ने प्रषिक्षुओं को तकनीकी जानकारी दी.

कार्यक्रम का समन्वयन आत्माकर्मी रघुकुल तिलक, बालाजी, चंदन कुमार सिंह तथा दीपक कुमार द्वारा किया गया. मौके पर सभी बीएओ, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक के अलावे किसान श्री सुर्दषन पाण्डेय, विनोद सिंह, हरेराम पाण्डेय, कृष्णा चैधरी सहित अन्य प्रगतिषील कृषक उपस्थित थे.










No comments