Header Ads

सूखते चापानलों को दुरुस्त करने के लिए पी.एच.ई.डी. ने कसी कमर, जारी किए हेल्पलाइन नंबर ..

सुबह 10 बजे से लेकर संध्या 5 तक लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराएंगे, जिन पर त्वरित कारवाई करते हुए समस्या को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चापाकलों को दुरुस्त करने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं जो शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या को दूर कर रही है

- जिला मुख्यालय में स्थापित किया गया है नियंत्रण कक्ष

- प्रखंडों के कनीय अभियंताओं के जारी किए गए नंबर.


बक्सर टॉप न्यूज , बक्सर: प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल करके रख दिया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो आसमान से आग बरस रही हो. हर रोज तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना रहा है.  ऐसे में शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में जलस्तर भाग जाने का भी समस्या उत्पन्न हो रहा है तथा चापाकलों के खराब होने के कारण लोगों को पेयजल संबंधित परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में पेयजल संबंधित समस्या के निदान  हेतु लोक स्वास्थ्य प्रबंधन के द्वारा पेयजल संबंधित समस्याओं तथा उसके निदान हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहाँ शिकायत करने पर उनका त्वरित निदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रखंडों के कार्यरत कनीय अभियंताओं के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. जो किसी भी समस्या कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे.

कार्यपालक अभियंता परमानंद प्रसाद ने बताया कि 1 अप्रैल से लेकर 25 मई तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 185 बंद चापाकलों की मरम्मति कर उन्हें दुरुस्त कर दिया गया है. वही पेयजल की समस्या से निबटने के लिए जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां सुबह 10 बजे से लेकर संध्या 5 तक लोग अपनी शिकायतें दर्ज कराएंगे, जिन पर त्वरित कारवाई करते हुए समस्या को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि चापाकलों को दुरुस्त करने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं जो शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या को दूर कर रही है.

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर किसी भी समस्या के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06183222406 पर अनुरक्षक अंजर हलीम से शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. वहीं  सहायक अभियंता आलोक कुमार की प्रतिनियुक्ति भी जिला नियंत्रण कक्ष में की गई है. जिनसे दूरभाष संख्या 9934213828 पर बात की जा सकती है. प्रखंड स्तर पर कार्यरत कनीय अभियंताओं में बक्सर के लिए सुरेश मिश्र से मोबाइल फोन संख्या 8544429044, राजपुर के लिए सूर्य देव राम से 9931280124, इटाढ़ी के लिए राजकेश्वर राम से 9661044594,  ब्रह्मपुर तथा चक्की के लिए मिथिलेश कुमार राम से 7004834876, नावानगर केसठ चौगाईं के लिए सुग्रीव कुमार से 8789304085 तथा डुमराँव एवं सिमरी के लिए मोजहिदुल इस्लाम से 9934030226 पर संपर्क किया जा सकता है.










No comments