Header Ads

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के साथ होगा शुरु होगा 13 वां भव्य धर्मायोजन ..

बताया कि सिद्धाश्रम की भूमि पर पिछले 12 वर्षों से लगातार धर्मायोजन किया जा रहा है. इस वर्ष समिति द्वारा आयोजित यह 13वां धर्मायोजन होगा. जिसमें श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के अलावा वाराह महापुराण पर कथा वाचन किया जाएगा

- रामेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित होगा कार्यक्रम.

- वाराह महापुराण की कथा के साथ ही 1008 कलशों से होगा भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सर्वजन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को रामेश्वरनाथ मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता आचार्य श्रीकृष्णानन्द शास्त्री उर्फ पौराणिक जी महाराज ने की. इस दौरान आगामी 16 से 23 जून के बीच श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के आयोजन के साथ ही वराह महापुराण कथा के आयोजन का फैसला लिया गया. वहीं एक जून को शिवरात्रि के अवसर पर श्री रामेश्वरनाथ का 1008 कलश से रूद्राभिषेक किया जाएगा.

इसकी जानकारी देते शास्त्री जी ने बताया कि सिद्धाश्रम की भूमि पर पिछले 12 वर्षों से लगातार धर्मायोजन किया जा रहा है. इस वर्ष समिति द्वारा आयोजित यह 13वां धर्मायोजन होगा. जिसमें श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के अलावा वाराह महापुराण पर कथा वाचन किया जाएगा. इसके पूर्व एक जून को शिवरात्रि के अवसर पर सुबह आठ बजे 1008 कलश से भगवान श्री रामेश्वर नाथ का रूद्राभिषेक किया जाएगा. जिसमें समिति के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु भी शामिल होंगे. बताते चलें कि समिति का गठन श्री रामेश्वर नाथ मंदिर के निर्माण तथा जीर्णोद्धार के लिए किया गया था. जिसमें विगत 12 वर्षों से समिति लगातार अपने उद्देश्यों को पूरा करती आ रही है.










No comments