Header Ads

नप की मेहरबानी, सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी ..

बताया कि यह नजारा सालों भर बना रहता है. बरसात को कौन कहे गर्मी के मौसम में भी इस सड़क पर चलना मुश्किल प्रतीत होता है. अफसोस की बात तो यह है कि जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर विशेष ध्यान नहीं देते

- वर्षों से नार की व्यवस्था को झेल रहे हैं लोग.

- वार्ड पार्षद ने लगाया अधिकारियों पर सुस्ती बरतने का आरोप.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर; नगर परिषद स्वच्छता को लेकर अपनी सक्रियता के दावे लगातार करता रहता है. जबकि नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों की स्थिति परिषद के दावों की पोल खोलती नजर आती है. नगर के कोइरपुरवा तथा खलासी मोहल्ला के बीच वार्ड नंबर 32 में अवस्थित दूध पोखरी आम कब्रिस्तान के सामने की सड़क बेहद बदहाल स्थिति में है. इस सड़क की बदहाली का कारण जाम पड़े नालों से निकलकर सड़क पर बहने वाला पानी है. बताया जाता यह नाला वर्षों से जाम पड़ा हुआ है दूसरे कारण नाले का पानी सड़कों पर बहता रहता है जिससे कि किसी भी मौसम में बरसात सा नजारा दिखता है. लगातार पानी के बहाव के कारण सड़क टूट गई है. टूटी हुई सड़क पर जल जमाव से होकर गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दो पहिया वाहन चालकों के तो सदैव दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बना रह रहा है.

स्थानीय निवासी ज्ञानचंद कुमार ने बताया कि यह नजारा सालों भर बना रहता है. बरसात को कौन कहे गर्मी के मौसम में भी इस सड़क पर चलना मुश्किल प्रतीत होता है. अफसोस की बात तो यह है कि जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर विशेष ध्यान नहीं देते. खलासी मोहल्ला के निवासी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि ज्योति प्रकाश चौक से मुख्य नगर को जोड़ने वाली इस प्रमुख मार्ग की बदहाली पर किसी का ध्यान नहीं है. नालों की सफाई अगर नियमित रूप से की जाए तो ना गंदा पानी सड़क पर बहेगा और ना ही सड़क टूट का शिकार होगी.

वार्ड पार्षद ने कहा- सुनते नहीं है अधिकारी: 

इस संदर्भ में वार्ड पार्षद राम एकबाल सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह स्थिति तकरीबन 2 वर्षों से बनी हुई है. दरअसल इस वार्ड का पानी वार्ड संख्या 29 के रास्ते होकर निकलता है वार्ड संख्या 29 में नवनिर्मित नाली इस नाली से थोड़ी ज्यादा ऊंची होने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है. इस बात को लेकर कार्यपालक अभियंता को कई बार सूचित किया गया. लेकिन उनके तरफ से अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. नए कार्यपालक अभियंता के समक्ष बात को रखने पर उन्होंने सिटी मैनेजर के द्वारा स्थल का मुआयना तो करवा लिया लेकिन वह भी अभी तक कोई पहल करने में सफल नहीं रहे हैं.










No comments