Header Ads

बड़ी खबर: रिटायर्ड फौजी से पौने 17 लाख की छिनैती ..

 सिकरौल थाना क्षेत्र के धबछुआ गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त सैनिक संजय सिंह कोचस स्थित स्टेट बैंक के शाखा से 16 लाख 75 हज़ार रुपयों की निकासी कर बक्सर अवस्थित अपने मकान पर लौट रहे थे. दरअसल, उन्हें बक्सर में किसी जमीन का क्रय करना था. जिसके लिए उन्होंने यह राशि बैंक से निकाली थी.


- कोचस स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर बक्सर लौट रहे थे पीड़ित.
- राजपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद छिनैती की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामले में राजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुरवा शिव मंदिर के समीप एक रिटायर्ड फौजी उसे पौने 17 लाख रुपये छीन लिया गए. बाइक सवार अपराधी इस घटना को अंजाम देने के पश्चात भागने में सफल रहे.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक सिकरौल थाना क्षेत्र के धबछुआ गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त सैनिक संजय सिंह कोचस स्थित स्टेट बैंक के शाखा से 16 लाख 75 हज़ार रुपयों की निकासी कर बक्सर अवस्थित अपने मकान पर लौट रहे थे. दरअसल, उन्हें बक्सर में किसी जमीन का क्रय करना था. जिसके लिए उन्होंने यह राशि बैंक से निकाली थी. वह बाइक पर सवार होकर सपत्नीक बक्सर की तरफ आ रहे थे, इसी बीच दिन में तकरीबन 3 बजे राजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुरवा के शिव मंदिर के समीप पानी पीने के लिए रुके. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने उनके हाथों से रुपयों से भरा फैला झपट लिया और भाग निकले. इस घटना के बाद वह आवाक होकर देखते रह गए तथा अपराधी रुपयों से भरा थैला लेकर चौसा की तरफ भागने में सफल रहे. इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह इसी वर्ष 31 मार्च को सेना से सेवानिवृत्त हुए थे, तथा बक्सर में के. के. मंडल महिला महाविद्यालय के समीप अपना मकान बनाकर रहते हैं. इसी बीच उन्होंने बक्सर में जमीन खरीदने की नीयत से कोचस स्थित स्टेट बैंक शाखा से यह पैसे निकाले थे. जिसके बाद वह बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ बक्सर की तरफ आ रहे थे. इसी बीच या घटना सामने आई. मामले को लेकर उन्होंने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है.

सीमा विवाद को लेकर उलझा रहा मामला:

छिनैती की इस घटना के बाद पीड़ित आवेदन लेकर सर्वप्रथम मुफ्फसिल थाना पहुंचा. जहां से उसे बताया गया कि घटना राजपुर थाना क्षेत्र में हुई है. बाद में पीड़ित जब राजपुर थाना पहुंचा तो वहां से उसे पुनः मुफ्फसिल थाना भेज दिया गया. मामले में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के साथ हुई घटना राजपुर थाना क्षेत्र में हुई है, ऐसे में प्राथमिकी भी वहीं दर्ज कराई जाएगी. समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.










No comments