Header Ads

चार प्रत्याशियों को मिला 72 घंटे का अल्टीमेटम ..

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा चारों प्रत्याशियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण रखने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाने की बात कही गई है. 


- व्यय लेखा पंजी की जाँच नहीं कराए जाने के कारण भेजा गया नोटिस
- पूर्व में ही पात्र के माध्यम से कराया गया था अवगत।

बक्सर टॉप न्यूज़
, बक्सर: 33 बक्सर लोकसभा आम निर्वाचन में शामिल 15 प्रत्याशियों के लिए व्यय लेखा पंजी की प्रथम जांच सोमवार को निर्धारित की गई थी. इसकी सूचना सभी प्रत्याशियों को जिला प्रशासन के द्वारा व्यक्तिगत रूप से पत्र के माध्यम के साथ-साथ समाचार पत्रों के माध्यम से भी दी गई थी. बावजूद इसके चार प्रत्याशी वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के धनजीत सिंह उर्फ धनजीत कुमार, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोषांग के राकेश कुमार राय, निर्दलीय प्रत्याशियों रामचंद्र सिंह यादव व जय प्रकाश राम व्यय लेखा पंजी की जांच कराने के लिए उपस्थित नहीं हुए.

ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह के द्वारा चारों प्रत्याशियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण रखने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाने की बात कही गई है. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि व्यय लेखा जांच में व्यय प्रेक्षक अभिजीत कुंडू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह व लेखा कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बच्चा नंद सिंह तथा व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रृल बेक के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे.















No comments