Header Ads

गेहूं से लदा ट्रक पलटा टूटी डीएम आवास की बाउंड्री ..

गेहूं की बोरियां लदी होने के कारण डीएम आवास की बाउंड्री ताश के पत्तों की धरा धराशाई हो गई. ट्रक गिरने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी भागते हुए मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक चालक निकल कर भाग गया था

- बक्सर से चौसा जा रहा था गेहूं लदा ट्रक.

- मामले को लेकर दर्ज कराई जा रही प्राथमिकी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी आवास के समीप उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब गेहूं की बोरियों से लदा एक ट्रक आवास की बाउंड्री के ऊपर ही पलट गया, जिससे की बाउंड्री टूट गई. तेज आवाज के साथ ट्रक पलटने पर डीएम आवास में पदस्थापित सुरक्षाकर्मी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक ट्रक का चालक निकल कर भागने में सफल रहा.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के सिंडिकेट गोलंबर के समीप स्थित श्री नारायण जी इंटरप्राइजेज से गेहूं की बोरियों को ट्रक पर लादकर किसान सेवा केंद्र चौसा ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में जिलाधिकारी आवास के समीप सामने से आ रही किसी वाहन को देख कर चालक द्वारा ट्रक को किनारे करने के दौरान नाली धंस जाने से ट्रक असंतुलित होकर जिलाधिकारी आवास की बाउंड्री पर जा गिरा. गेहूं की बोरियां लदी होने के कारण डीएम आवास की बाउंड्री ताश के पत्तों की धरा धराशाई हो गई. ट्रक गिरने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी भागते हुए मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक चालक निकल कर भाग गया था. घटना की सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.















No comments