Header Ads

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल को मिला राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का साथ ..

उन्होंने कहा कि किसी नेता या पार्टी ने वोटरों की पेंशन के बारे में बताने का काम नहीं किया. मतदाताओं को हमेशा ठगा गया. हमारा वोट लेकर नेता मालामाल व वोटर्स कंगाल हो जाते हैं

- दिव्यांग जनों ने कहा यही पार्टी कर रही है वोटर्स की बात

- पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक में हुआ फैसला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के बक्सर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद वर्मा ने की और संचालन मोहम्मद असलम अंसारी ने किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में दिनेश्वर प्रसाद वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार वोटरों की आर्थिक अधिकार के लिए कोई पार्टी लड़ रही है. बाकी सभी पार्टियां तो सत्ता के लड़ रही हैं. आज वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के विचारधारा से हम सभी लोग प्रभावित हुए हैं एवं इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के साथ हैं. उन्होंने कहा कि किसी नेता या पार्टी ने वोटरों की पेंशन के बारे में बताने का काम नहीं किया. मतदाताओं को हमेशा ठगा गया. हमारा वोट लेकर नेता मालामाल व वोटर्स कंगाल हो जाते हैं. आज वोटर पेंशन का कानून लागू हो गया होता तो सभी वोटरों को 6 हज़ार रुपये हर माह मिल रहे होते तथा सभी सम्मान की जिंदगी जी रहे होते. उन्होंने कहा कि वोटर्स पेंशन मिलने की सूरत में दिव्यांगता का भी कभी हावी नहीं होती और ना ही दिव्यांग किसी पर बोझ होते. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नेताओं ने हमारे पेट पर लात मारी है ठीक उसी प्रकार अब हम लोग उनके पेट पर लात मारेंगे. बैठक को मोहम्मद प्रिंस इद्रीसी, कन्हैया राम, शंकर साव, सुरेश लाल, मोहम्मद मूसा, तूफानी सिंह, हिमांशु कुमार, आशीष कुमार, उमेश यादव आदि ने संबोधित किया.















No comments