मायावती ने जातिगत आधार पर बताया जीत का समीकरण ..
उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी कुशवाहा समाज का है. अगर यहाँ का कुशवाहा समाज का वोट हमारे प्रत्याशी को मिल जा ता है तो दलित वोट तो जुड़ेंगे ही. ऐसे में हमारी जीत पक्की हो जाएगी
- विभिन्न में जातियों से किया आह्वान प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील
- कहा, बसपा प्रत्याशी की जीत है पक्की.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बक्सर लोक संभा क्षेत्र के प्रत्यासी शुशील कुमार कुशवाहा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. मायावती ने अपने भाषण में जम कर जातिगत राजनीति करते हुए अपने प्रत्याशी की जीत के लिए वोट माँगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी कुशवाहा समाज का है. अगर यहाँ का कुशवाहा समाज का वोट हमारे प्रत्याशी को मिल जाता है तो दलित वोट तो जुड़ेंगे ही. ऐसे में हमारी जीत पक्की हो जाएगी. अपने भाषण में मायावती ने ये साफ कर दिया कि आने वाले समय अब सीधी लड़ाई जातिगत होगी. ऐसे में जाति का हथियार सबसे मारक है.
मायावती ने मंच से जातिगत आधार पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यहाँ पर पिछड़े वर्ग की विभिन्न जातियों का बहुत वोट है. यहाँ कुशवाहा समाज का करीब तीन लाख वोट है और इसके अलावा कुर्मी और निशाद के भी काफी वोट हैं. उन्होंने इन सभी जातियों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप बसपा प्रत्याशी के पक्ष में अवश्य मतदान करें. आपके वोट जुड़ जाने से इन्हें कोई हरा नही पाएगा. बहरहाल, मायावती ने आज फिर जाति आधारित वोट की बात कर चुनाव के अंतिम समय मे नया नया कार्ड खेल दिया है. आज बक्सर में मायावती ने सभी पार्टियों पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि कॉग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को किसी भी कीमत पर केंद्र की सत्ता में नही आने देना है. ये लोगो साम-दाम-दण्ड-भेद की नीति पर काम करते हैं और आपलोगों बरगला देते हैं.
Post a Comment