Header Ads

बरुना रेलवे स्टेशन के समीप दुर्घटना का शिकार हुई अजीमाबाद एक्सप्रेस ..

टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया और गाड़ी वहीं की वहीं खड़ी हो गई. अचानक झटके के साथ रुकी गाड़ी को देख कर यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. अनजाने भय से भरे यात्री ट्रेन से बाहर कूदने लगे. जिसके कारण कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई. 

- तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रेन के इंजन से टकराया बड़ा जानवर
- यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी 1 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते रह गया जब रात तकरीबन 1:27 बजे  बरुना स्टेशन से आगे बढ़ी अजीमाबाद एक्सप्रेस से एक मवेशी टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया और गाड़ी वहीं की वहीं खड़ी हो गई. अचानक झटके के साथ रुकी गाड़ी को देख कर यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. अनजाने भय से भरे यात्री ट्रेन से बाहर कूदने लगे. जिसके कारण कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई. बाद में जब गाड़ी पूरी तरह रुक गई. तब उन्होंने घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश शुरू की, जिसके बाद इंजन में खराबी आने की जानकारी मिली. ट्रेन के चालक द्वारा दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई, जिसके बाद बक्सर रेलवे स्टेशन से भेजे गए यांत्रिक विभाग कर्मियों के द्वारा गाड़ी को दुरुस्त किया गया. हालांकि, इस दौरान तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा समय तक गाड़ी मौके पर ही रुकी रही. तकरीबन 2:36 पर जब ट्रैक पर से मलबा हटाया गया, तब जाकर गाड़ी को रवाना किया गया.

घटना के संदर्भ में  विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि रात तकरीबन 1:20 प 2396 डाउन उक्त स्थान से गुजरी थी, जहां उसके ड्राइवर ने कंट्रोल को इंजन से कुछ टकराने की बात बताई थी. हालांकि, गाड़ी आराम से निकलते हुए अपने गंतव्य को चली गई. इसी बीच तकरीबन 1:27 पर विपरीत दिशा से आ रही अजीमाबाद एक्सप्रेस के इंजन से भी किसी जोरदार वस्तु के टकराने के कारण जोरदार आवाज के साथ झटके देते हुए ट्रेन रुक गई. अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों के बीच हड़कंप का माहौल कायम हो गया. माना जा रहा है कि दोनों गाड़ियों से एक ही मवेशी टकराया है. 

घटना के बाद दानापुर मंडल के लिए ट्रेन अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा रहा. साथियों आप लाइन पर परिचालन  पूरी तरह  बाधित हो गया. कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. जब तक टक्कर इतनी जोरदार थी कि इंजन ने भी काम करना बंद कर दिया और गाड़ी वहीं की वहीं खड़ी हो गई. अचानक झटके के साथ रुकी गाड़ी को देख कर यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. अनजाने भय से भरे यात्री ट्रेन से बाहर कूदने लगे. जिसके कारण कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई. जब तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन वहां से खुल नहीं गई तब तक रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल से लगातार अपडेट लेते रहे. इंजन को दुरुस्त किए जाने के बाद गाड़ी को जो वहां से रवाना किया गया तब जाकर उनकी जान में जान आई. माना जा रहा है कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई, अन्यथा तेज गति गाड़ी के साथ हुई इस दुर्घटना कई में रेल यात्रियों का जीवन खतरे में था.















1 comment:

  1. कौन जानवर ट्रेन से टकराकर जोरदार आवाज किया, समाचार में जिक्र नहीं है। खैर! सब कुशल रहा, अच्छी बात है।

    ReplyDelete