नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दें अश्विनी चौबे वोट- राजनाथ सिंह
देश के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भोजपुरी में अपना संबोधन देकर सभी का मनमोह लिया. उन्होंने कहा कि आपके प्रत्याशी श्री चौबे बक्सर के विकास के लिए दिल्ली में पूरजोर अपनी बात रखते हैं. इनके प्रयास से कई केंद्रीय योजनाएं यहां आई है
- भोजपुरी में संबोधन कर जनसमूह का जीता दिल.
- कहा देश को चाहिए मजूबत सरकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बक्सर पहुँचे. जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि बक्सर से एनडीए के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे को मिला आपका एक-एक वोट सीधे श्री नरेंद्र मोदी जी को मिलेगा. इस वोट से देश को एक बार फिर मजबूत प्रधानमंत्री मिलेगा. देश की मजबूती और विकास के लिए कमल छाप के सामने 19 मई को बटन दबाएं.
वे शनिवार को बक्सर संसदीय क्षेत्र के दिनारा व डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान दोनों सभाओं में जनसमूह उमड़ पड़ा. देश के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह की एक झलक पाने के लिए जनता बेताब थी. फिर से मोदी सरकार के नारे से पूरा परिसर गुंंजायमान हो रहा था.
का हो सब ठीक बा..
देश के गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भोजपुरी में अपना संबोधन देकर सभी का मनमोह लिया. उन्होंने कहा कि आपके प्रत्याशी श्री चौबे बक्सर के विकास के लिए दिल्ली में पूरजोर अपनी बात रखते हैं. इनके प्रयास से कई केंद्रीय योजनाएं यहां आई है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को निर्णय लेने वाली सरकार मिली है. विकास व सभी का सम्मान करने वाली सरकार है. 5 साल में हम सभी ने जनता का सेवा किया है. भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है.
कोई भारत पर एक गोली चलाएं तो इधर से सौ गोली चलती है:
उन्होंने कहा कि अब आतंकवाद से कोई समझौता नहीं है. बॉर्डर पर भारत पर कोई एक गोली चलाता है तो इधर से अब सौ गोली चलती है. पहले के सरकारों की तरह हाथ पर हाथ धरे नहीं रहते हैं. जो भारत की तरफ बुरी नजर से देखेगा. उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा. इस देश को एक मजबूर नहीं, मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान दुनिया में बढ़ा है. यह हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार ने कई प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की है. प्रोत्साहन राशि पर किसानों को दी जा रही है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. इस विकास के पहिए निरंतर आगे बढऩा है. गृहमंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि 19 मई को चुनाव है. देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री मिले. इसलिए एक-एक वोट एनडीए के प्रत्याशी श्री अश्विनी चौबे को कमल के निशान पर दें. इन्हें दिल्ली भेजें. इससे पहले मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री श्री सिंह के पहुंचने पर माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर दोनों विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिध बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.
Post a Comment