Header Ads

युवा समाजसेवी रामजी सिंह की एंबुलेंस पर यूपी में हमला, पत्नी समेत घायल ..

अपने साले से मिलने के लिए अपने एंबुलेंस के द्वारा दिन में तकरीबन 12:00 बजे बक्सर से निकले तथा वापसी के क्रम में शाम तकरीबन 4:25 पर जैसे ही वह उत्तर प्रदेश के कोरंटाडीह के समीप पहुंचे

- रिश्तेदार से मिलने गाजीपुर पहुंचे थे राम जी.

- वापसी के क्रम में किया गया हमला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा समाजसेवी रामजी सिंह तथा उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना के संदर्भ में रामजी सिंह द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि वह अपनी पत्नी को लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में अपने साले से मिलने के लिए अपनी एंबुलेंस के द्वारा दिन में तकरीबन 12:00 बजे बक्सर से निकले तथा वापसी के क्रम में शाम तकरीबन 4:25 पर जैसे ही वह उत्तर प्रदेश के कोरंटाडीह के समीप पहुंचे एक चार पहिया वाहन से उनकी एंबुलेंस का ओवरटेक किया गया तथा उस के शीशे पर डंडे से जोरदार प्रहार किया गया. जिससे कि वह असंतुलित हो गए. उन्होंने बताया कि किसी तरह उन्होंने गाड़ी को आधा किलोमीटर तक चलाया. लेकिन अंततः गाड़ी पर नियंत्रण खो जाने के कारण वह सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरे. जिससे कि उन्हें तथा उनकी पत्नी को चोटे आई है. बाद में उनकी सूचना पर घर से पहुंचे लोगों ने उन्हें नगर के मां शिवरात्रि अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया के रामजी सिंह का हाथ जहां फ्रैक्चर कर गया है, वहीं उन्हें 7 टांके लगे हैं. दूसरी तरफ उनकी पत्नी का भी कूल्हा फ्रैक्चर कर गया है. तथा वह भी अचेत अवस्था में है. हालांकि, दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.















No comments