बक्सर के युवाओं ने जेईई मेंस में लहराया परचम ..
उन्होंने बताया कि वह जीविकोपार्जन के लिए आटा चक्की चलाते हैं तथा आभावों को झेलते हुए उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की है.हालांकि, उनके बच्चों ने आज उनकी मेहनत का परिणाम उन्हें दे दिया है
- प्रेरणा से छात्र की बहन ने भी सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में पाया बेहतर परिणाम.
- सिमरी के होनहार युवा ने भी पाए बेहतर अंक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती. प्रतिभावान छात्र अपनी प्रतिभा के बदौलत खुद को साबित कर देते हैं. बक्सर के सोमेश्वर स्थान के रहने वाले राम बदन ओझा के पुत्र पुरुषोत्तम ने यह बात चरितार्थ कर दिखाई है. पुरुषोत्तम ने जेईई मेंस 2019 में पूरे भारत में 9424 वां स्थान पाकर अपने माता-पिता समेत पूरे जिले का नाम रोशन किया है.
जानकारी देते हुए पुरुषोत्तम के पिता बांके बिहारी ओझा ने बताया कि पुरुषोत्तम की शिक्षा-बक्सर के डीएवी स्कूल से ही हुई है. उन्होंने बताया किउनके पुत्र पुरुषोत्तम से प्रेरणा लेकर उनकी दूसरी संतान भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. उनकी पुत्री ने भी सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 94.4% अंक प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि वह जीविकोपार्जन के लिए आटा चक्की चलाते हैं तथा आभावों को झेलते हुए उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की है.हालांकि, उनके बच्चों ने आज उनकी मेहनत का परिणाम उन्हें दे दिया है.
दूसरी तरफ छोटका सिंघनपुरा के रहने वाले बंधन मिश्रा के पुत्र अनूप कुमार मिश्रा ने भी इस परीक्षा में 98.78 फीसद अंक प्राप्त किया है.
Post a Comment