Header Ads

सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े छीने तीस हजार रुपये ..

करहंसी गांव से कुछ दूर आगे जाते ही ब्लैक अपाचे पर सवार अपराधियों ने उनसे उनका बैग छीन लिया. बैग में करीब 30 हज़ार रुपये तथा कुछ जरूरी कागजात थे. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकले



- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है मामला.

- बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से छीने पैसे.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहँसी- अतरौना मार्ग पर सुनसान इलाके में सीएसपी संचालक से हज़ारों रुपयों की छिनैती हो गई. घटना दिन में तकरीबन सवा तीन बजे की है. 

इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहंसी में सीएसपी का संचालन करने वाले मनीष पाठक प्रतिदिन की भांति केंद्र को बंद कर अपनी अपाचे बाइक से कुकुढ़ा के पंजाब नेशनल बैंक में पैसा जमा कराने के लिए जा रहे थे. इस दौरान करहंसी गांव से कुछ दूर आगे जाते ही ब्लैक अपाचे पर सवार अपराधियों ने उनसे उनका बैग छीन लिया. बैग में करीब 30 हज़ार रुपये तथा कुछ जरूरी कागजात थे. इस घटना को अंजाम देकर अपराधी तेजी से बाइक चलाते हुए भाग निकले. इधर छिनैती के दौरान असंतुलित होने के कारण संचालक सड़क पर जा गिरे तथा उन्हें चोट लग गई. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. तथा पीड़ित के बयान के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.















No comments