महिलाओं से मुख्यमंत्री की खास अपील, कहा-नहीं रुकने दें विकास का पहिया ..
उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पति से भी मतदान कराएं और जो लोग उनके अनुसार मतदान नहीं करें उन्हें एक दिन का उपवास कराएं. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि आप अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें
- एनडीए प्रत्यासी अश्विनी चौबे के पक्ष में सीएम नीतीश ने किया जन सभा को संबोधित.
- केंद्र और बिहार सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कमल पर वोट देने की लोगो से की अपील.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सातवें चरण में 19 मई को बक्सर लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपुर प्रखंड के धनसोई में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास हुआ है इसलिए केंद्र और राज्य सरकार के काम को देखते हुए एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे को वोट देकर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएं. इस दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल के शासन काल में बिहार में क्या हुआ यह किसी से छुपा नहीं है. केंद्र और हमारी सरकार ने देश और बिहार में हर संभव विकास का प्रयास किया है. उन्होंने खासकर चिकित्सा और स्वास्थ्य तथा शौचालय संबंधित कार्यों की मंच से चर्चा करते हुए केंद्र बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. नीतीश कुमार के सभा के दौरान बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह और संतोष कुमार निराला के अलावे डुमराव से जेडीयू विधायक ददन पहलवान भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के भाषण के समापन के दौरान एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे मंच पर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने भी जनसभा को संबोधित किया.
मतदान नहीं करने वाले पतियों को कराएं उपवास
नीतीश कुमार ने खासकर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अपने घरों से निकले और मतदान के दिन बूथों पर पहुंचकर मतदान जरूर करें. उन्होंने कहा कि महिलाएं पहले मतदान करें और फिर घर में आकर खाना बना कर ही जलपान करें. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने पति से भी मतदान कराएं और जो लोग उनके अनुसार मतदान नहीं करें उन्हें एक दिन का उपवास कराएं. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि आप अपने मतों का प्रयोग अवश्य करें.
अश्विनी चौबे को पहनाई जीत की माला:
मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने धनसोई में उमड़े जनसैलाब के बीच जनता से पूछा कि एनडीए प्रत्याशी को जीत की माला पहना दें, जनता ने हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया, तब नीतीश कुमार ने श्री अश्विनी चौबे को जीत का माला पहनाकर शुभकामनाएं दी. इस बीच मोदी-नीतीश जिंदाबाद के नारे से सभा स्थल गुंजायमान हो उठा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग काम करने में विश्वास करते हैं. बिहार में हर वर्ग का बिना किसी भेदभाव किए सभी को सम्मान देते हुए विकास करने का काम किया गया है. देश व प्रदेश में एनडीए की सरकार सभी को साथ लेकर चलने का काम कर रही है. भ्रष्टाचार मुक्त ईमानदार सरकार बनानी है. 2019 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है। 19 मई को मजबूत सरकार के लिए यहां से एनडीए प्रत्याशी को जिताकर दिल्ली भेजने का सभी संकल्प लें.
सभा को स्थानीय विधायक सह परिवहन मंत्री संतोष निराला, विधायक ददन यादव, भाजपा नेता विश्वनाथ राम, लोकसभा प्रभारी कौशल विद्यार्थी, जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में एनडीए के कार्याकर्ता आदि उपस्थित थे.
Post a Comment