बड़ी खबर: रामचंद्र यादव को तेज प्रताप का समर्थन, आ रहे हैं बक्सर ..
लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर बगावत का ऐलान कर चुके तेज प्रताप यादव एवं रामचंद्र यादव के बीच सदैव घनिष्ठता रही है. उधर यह भी देखा जा रहा है कि राजद के बागियों को तेज प्रताप यादव लगातार सहारा दे रहे हैं तथा उनके पक्ष में जमकर प्रचार भी कर रहे हैं
- रामचंद्र यादव से तेज प्रताप के रहे हैं बेहतर संबंध
- 15 मई को बक्सर आने की जताई जा रही संभावना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल के बागियों को लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का समर्थन मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक लालू-राबड़ी मोर्चा बनाकर बगावत का ऐलान कर चुके तेज प्रताप यादव एवं रामचंद्र यादव के बीच सदैव घनिष्ठता रही है. उधर यह भी देखा जा रहा है कि राजद के बागियों को तेज प्रताप यादव लगातार सहारा दे रहे हैं तथा उनके पक्ष में जमकर प्रचार भी कर रहे हैं. ऐसे में सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि आगामी 15 मई को तेज प्रताप यादव बक्सर पहुंच रहे हैं. जहां वह संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं के बीच जाकर रामचंद्र यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी के विधायक के साथ-साथ विधायक दल के नेता रह चुके रामचंद्र यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश नेता भी रह चुके हैं. यही नहीं जनाधिकार पार्टी के पप्पू यादव के साथ भी उनके बेहतर संबंध हैं. हालांकि, अभी तक किसी अन्य नेता के बक्सर आगमन की बात तो नहीं सामने आई है. लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक तेज प्रताप यादव लगातार रामचंद्र के संपर्क में हैं तथा उन्होंने रामचंद्र यादव की मदद करने का पूरा भरोसा दिलाया है. ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार को ददन यादव के खुले ऐलान के पश्चात बचे-खुचे यदुवंशी तेज प्रताप यादव के प्रभाव में आकर रामचंद्र यादव के पक्ष में खड़े हो सकते हैं. जिससे कि महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Post a Comment