Header Ads

मानव सेवा का पर्याय है रेडक्रॉस-डॉ. आशुतोष

आज के संदर्भ में रेडक्रॉस सच्चे अर्थों में लोगों का सेवा कर लोगों के बीच में अपनी पहचान को कायम रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक लोगों और युवाओं को रेडक्रॉस के कार्यक्रमों से जुड़ना चाहिए और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए.

- रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम.
- कवि सम्मेलन में कवियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेड क्रॉस दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ किया गया. वहीं एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ ए. के. सिंह ने की. रेडक्रॉस भवन में आयोजित  संगोष्ठी के दौरान अपने संबोधन में चेयरमैन ने बताया कि रेडक्रॉस मानव सेवा का पर्याय है. यह संस्था लगातार मानवता के कल्याण के लिए कार्य करते रहती है. आज के संदर्भ में रेडक्रॉस सच्चे अर्थों में लोगों का सेवा कर लोगों के बीच में अपनी पहचान को कायम रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक लोगों और युवाओं को रेड क्रॉस के कार्यक्रमों से जुड़ना चाहिए और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए. अपने संबोधन में रेडक्रॉस के उप चेयरमैन डॉ. शशांक शेखर ने बताया कि सामाजिक लोगो एवं युवाओं का यह कर्तव्य बनता है कि विश्व के सबसे बड़ी मानव सेवा के लिए बनी संस्था के साथ जुड़कर असहाय लोगों की सेवा करें. इस दौरान उन्होंने रेड क्रॉस से जुड़े कई कार्यक्रमों का भी जिक्र किया. मंच संचालन रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने किया. रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. जिस में प्रख्यात कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया. कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूूप में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा मौजूद रहे.

कार्यक्रम में सुरेश अग्रवाल, सुरेश संगम, लता श्रीवास्तव, डॉ. अनिल सिंह, संजय सिंह, राजर्षि राय, साहित्यकार पवन नंदन, डॉ. हनुमान अग्रवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.















No comments