वोटरों के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले गाँधी का 12 मई को है बक्सर आगमन ..
बताया कि वोटरों की आर्थिक गुलामी खत्म करने के लिए भरत गांधी ने अपना जीवन दाव पर लगा दिया. उन्होंने 24 साल की उम्र में भीष्म प्रतिज्ञा कर ली की जब तक देश के वोटरों को प्रत्येक माह 6 हज़ार रुपया महीना वोटर पेंशन नहीं मिल जाता वह शादी नहीं करेंगे
- वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के संस्थापक है भरत गांधी.
- 24 वर्ष की उम्र से लड़ रहे हैं वोटरों के हक की लड़ाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 9 मई गुरुवार को वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी धनजीत सिंह उर्फ धनजीत कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ आगामी 12 मई को बक्सर किला मैदान में आयोजित जनसभा एवं सभा के मुख्य अतिथि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नीति निर्देशक भरत गांधी के आगमन को लेकर एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि बक्सर लोकसभा के इटाढ़ी, डुमरांव, बक्सर, नावानगर के अनेक पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्री गांधी के बहुमूल्य विचार सभी वोटरों को अवश्य सुनने चाहिए उन्होंने सभी वोटर्स से 12 मई की सुबह 10 बजे किला मैदान पहुंचने की अपील की. उन्होंने जनता को बताया कि वोटरों की आर्थिक गुलामी खत्म करने के लिए भरत गांधी ने अपना जीवन दाव पर लगा दिया. उन्होंने 24 साल की उम्र में भीष्म प्रतिज्ञा कर ली की जब तक देश के वोटरों को प्रत्येक माह 6 हज़ार रुपया महीना वोटर पेंशन नहीं मिल जाता वह शादी नहीं करेंगे. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनके नाम से ना कोई खाता, ना कोई जमीन-मकान अथवा कोई जायदाद भी नहीं होगी. धनजीत ने बताया कि श्री गाँधी आज तक अपने वादे पर अटल हैं. उन्होंने कहा कि भरत गांधी के संघर्ष की देन है कि संसद में वोटरों के आर्थिक अधिकार की जीत हुई. मगर नेताओं ने वोटरों के पेट पर लात मारी.
उन्होंने वोटरों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 12 मई को किला मैदान बक्सर में पहुंचकर भरत गांधी को सुनने का अपील की. इस अवसर पर दिनेश तिवारी, विवेक यादव, विजय कुमार सिंह, ललटू पाठक,संजय ओझा, छोटू बाबा, इम्तियाज अंसारी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Post a Comment