ट्रेन की एसी बोगी में लगी आग ..
निर्धारित समय से दिल्ली के लिए जा रही ट्रेन डुमरांव स्टेशन पड़ते ही स्टॉपेज के 2 मिनट पूरा कर खुली. तभी ट्रेन की एसी बोगी से धुएं का तेज गुब्बार निकलने लगा. यह गुब्बार ट्रेन के बी वन बोगी से निकल रहा था. उधर बोगी में सवार यात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
- दिल्ली जाने के क्रम में डुमराँव रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा.
- बुधवार को भी पटना सिकंदराबाद में आए थी तकनीकी खराबी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन पर वार्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई. निर्धारित समय से दिल्ली के लिए जा रही ट्रेन डुमरांव स्टेशन पड़ते ही स्टॉपेज के 2 मिनट पूरा कर खुली. तभी ट्रेन की एसी बोगी से धुएं का तेज गुब्बार निकलने लगा. यह गुब्बार ट्रेन के बी वन बोगी से निकल रहा था. उधर बोगी में सवार यात्रियों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. कई यात्री चलती ट्रेन से भागकर दूसरे बोगी में पहुंचने लगे. हालांकि, कोच ऑपरेटर, गार्ड और ड्राइवर ने तत्परता से काम लिया तथा बोगी से निकल रहे धुएं पर तत्काल काबू पाया. इसके बाद ट्रेन को कॉशन के सहारे बक्सर लाया गया. बक्सर में आंशिक सुधार तथा स्थिति पर नियंत्रण के बाद आगे के लिए रवाना किया गया. आखिरकार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने के बाद एसी बोगी की गड़बड़ी पूरी तरह से ठीक की गई. बताया जाता है ऐसी स्थिति बोगी में हुई शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ. यह लगातार दूसरा दिन है जब रेलवे के लिए डुमरांव स्टेशन पर परेशानी हुई है. बुधवार को दानापुर से सिकंदराबाद जा रही दानापुर एक्सप्रेस का इंजन फेल होने के कारण अपलाइन पर तीन घंटे तक रेलवे का परिचालन ठप पड़ गया था. इस दौरान रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी. बाद में दूसरा इंजन मंगाकर सिकंदराबाद को गंतव्य के लिए रवाना किया गया था. इस मामले में 24 घंटा भी नहीं गुजरा कि श्रमजीवी एक्सप्रेस की एसी बोगी में धुआं उठने से परेशानी को लेकर एक बार फिर से डुमरांव स्टेशन सुर्खियों में आ गया है.
Post a Comment