भीषण गर्मी के मद्देनज़र स्कूलों की छुट्टी ..
भीषण गर्मी में नौनिहालों की हालत खस्ता हो जा रही है. इस संबंध में जब जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार से स्कूलों में छुट्टी से संबंधित पत्र देर शाम तक जारी हो जाएगा.
- जिलाधिकारी ने दिए निर्देश शुक्रवार से स्कूलों में हो जाएगी छुट्टी
- भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी ने लिया निर्णय.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रचंड गर्मी को देखते हुए निजी व सरकारी सभी विद्यालयों की छुट्टी के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल, भीषण गर्मी में नौनिहालों की हालत खस्ता हो जा रही है. इस संबंध में जब जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार से स्कूलों में छुट्टी से संबंधित पत्र देर शाम तक जारी हो जाएगा. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस बाबत पत्र जारी नहीं किया था. बहरहाल, चिलचिलाती धूप और तीखी गर्मी में स्कूल में या स्कूल से घर लौटने के दौरान बच्चों की तबीयत नासाज हो जा रही है. ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और विकट है.सरकारी स्कूलों से लेकर निजी स्कूलों तक में यह स्थिति देखी जा रही है. कहीं बच्चे गश खाकर गिर रहे हैं तो कहीं वे उल्टी कर रहे हैं. बताया जाता है कि पटना समेत कई जिलों ने भीषण गर्मी को देखते बच्चों की गर्मी की छुट्टी कर दी है.ऐसे में अभिभावक यहां भी नौनिहालों को तीखी धूप की चुभन से बचाने की मांग कर रहे हैं.
Post a Comment