मौसम की तपिश से पक्षियों की रक्षा के लिए आगे आए प्रबुद्ध जन ..
न्यायालय कर्मी धनंजय तिवारी के नेतृत्व में मिट्टी के कई बर्तनों में जल एवं अन्न भर कर न्यायालय परिसर के कई शांत स्थलों एवं पेड़ों की डाली पर रखा गया. ताकि, पक्षियों को अन्न एवं जल मिल सके. वहीं, पेशकार कौशलेन्द्र ओझा ने पक्षियों के लिए बर्तन में अन्न की व्यवस्था तथा जगजीतन पासवान ने पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है.
- डुमराँव व्यवहार न्यायालय में पक्षियों के लिए जल एवं अन्न की कर्मियों ने की व्यवस्था.
- पूर्व में जरूरतमंद लोगों के लिए बनाई गई थी पनशाला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आसमान से बरस रही आग से तप रहे मौसम ने इंसान के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के लिए भी परेशानियां बढ़ा दी है. इसी बात के मद्देनज़र डुमरांव व्यवहार न्यायालय के कर्मियों द्वारा न्यायालय प्रांगण में जरूरतमंद लोगों के लिए पनशाला की व्यवस्था किए जाने के बाद अब पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पहल की गई है. पक्षियों को पीने के पानी एवं अन्न उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार को न्यायालय कर्मी धनंजय तिवारी के नेतृत्व में मिट्टी के कई बर्तनों में जल एवं अन्न भर कर न्यायालय परिसर के कई शांत स्थलों एवं पेड़ों की डाली पर रखा गया. ताकि, पक्षियों को अन्न एवं जल मिल सके. वहीं, पेशकार कौशलेन्द्र ओझा ने पक्षियों के लिए बर्तन में अन्न की व्यवस्था तथा जगजीतन पासवान ने पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है. इस मौके पर मिथिलेश कुमार पाण्डेय, धनजंय कुमार नीरज, गणेश साहू, ज्योति कुमार, सुनिल कुमार, रामाशंकर यादव, सुरेश सिंह के अलावा अधिवक्ताओं में सईदूल आजम, ताईद राजू प्रसाद, अधिवक्ता सुनिल कुमार तिवारी, अधिवक्ता प्रमोद कुमार एवं बीरेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद थे. व्यवहार न्यायालय के कर्मियों द्वारा जीव सेवा को लेकर की गई व्यवस्था को सराहनीय बताया गया.
Post a Comment