Header Ads

जलभरी के साथ शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ ..

बताया जा रहा है कि 9 मई से 15 मार्च तक चलने वाले इस यज्ञ के लिए जलभरी के बाद देर शाम कलश स्थापित किया जाएगा. 10 मार्च से पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश अग्नि स्थापन, पाठ हवन अर्चना अभिषेक होगा. 14 मई को महाशक्ति मां काली पूजन के बाद 15 मई को पूर्णाहुति कन्या पूजन और प्रसाद वितरण होगा.

- सिमरी प्रखंड के खरहाटांड़ में आयोजित है महायज्ञ.

- 15 को होगी पूर्णाहुति तथा प्रसाद वितरण.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के खरहाटांड़ गांव में शतचंडी महायज्ञ के लिए बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई. यह यज्ञ मां काली मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें पारंपरिक परिधानों से सजे सैकड़ों स्त्री-पुरुषों ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ पद यात्रा एंव वाहनों पर सवार श्रद्धालुओं ने हाथी-घोड़े के साथ सुबह खरहाटांड़ गांव से सोन फ्लावर मिल होते हुए शिवपुर दीयर के बयासी गंगा घाट पर पहुंचे तथा गंगाजल लेकर यज्ञ स्थल को रवाना हुए. बताया जा रहा है कि 9 मई से 15 मार्च तक चलने वाले इस यज्ञ के लिए जलभरी के बाद देर शाम कलश स्थापित किया जाएगा . 10 मार्च से पंचांग पूजन , मंडप प्रवेश अग्नि स्थापन , पाठ हवन अर्चना अभिषेक होगा . 14 मई को महाशक्ति मां काली पूजन के बाद 15 मई को पूर्णाहुति कन्या पूजन और प्रसाद वितरण होगा . 

खरहाटार गांव में होगी मां काली की प्राण प्रतिष्ठा:

खरहाटार गांव में मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित शतचंडी महायज्ञ आयोजित किया गया है. शिवपुर दीयर के गंगा घाट के पावन तट पर यज्ञ के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल लिया गया. पंडितों ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ प्रारंभ कराया.

- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट















No comments