गर्म मौसम ने बिगाड़ी लोगों की सेहत, अस्पताल में बढ़ी भीड़ ..
उन्होंने बताया कि तपती धूप व लू के इस मौसम में ज्यादातर, डायरिया, फीवर, तथा छोटे बच्चों में डी हाइड्रेंन, फूड प्वाइजनिंग जैसी बीमारियों की अधिकता होती है
- कतारों में पसीना पोंछते नज़र आ रहे लोग.
- प्रतिदिन एक समान बना रह रहा है तापमान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखण्ड क्षेत्र में कई दिनों से पड़ रही आग बरसाती धूप, लू व भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तपती धूप और लू के थपेड़ों के बीच दिन भर बाजार में सन्नाटा पसरा रह रहा है. दरअसल, कई दिनों से तापमान का पारा चढ़ गया है. धूप और लू के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में अहले सुबह से शाम तक धक्का-मुक्की के साथ मरीजों का तांता लगा रह रहा है. दूधमुंहे बच्चों को लेकर कतारबद्ध
महिला-पुरुष अपना पसीना पोंछते नज़र आ रहे हैं.
स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉ विमल कुमार से संपर्क का स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि तपती धूप व लू के इस मौसम में ज्यादातर, डायरिया, फीवर, तथा छोटे बच्चों में डी हाइड्रेंन, फूड प्वाइजनिंग जैसी बीमारियों की अधिकता होती है. गौरतलब है की बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तथा न्यूनतम 28. डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान में किसी भी दिन कमी नहीं दर्ज हो रही है. साथ ही बिजली कटौती भी अपना असर दिखाने लगी है. दिन और रात में कई-कई बार बिजली गुल हो जा रही है. जिसके कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले जून महीने तक गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद है.
- सिमरी से सुंदर लाल की रिपोर्ट
Post a Comment