Header Ads

फाइनल मैच में करहंसी की जीत के साथ सम्पन्न हुआ क्रिकेट का महासंग्राम ..

मुसाफिर गंज की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य करहंसी टीम के सामने रखा जिसके जवाब में करहंसी की टीम ने नौ ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रनों का स्कोर बना लिया जिसके जवाब में मुसाफिर गंज की टीम निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन पर ही ढेर हो गई


- करहंसी की टीम के सामने नहीं टिक सकी मुसाफिर गंज की टीम.

- 15 दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया हिस्सा.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंबेडकर युवा क्रिकेट क्लब द्वारा छोटका नुआंव के अंबेडकर नगर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का महासंग्राम सोमवार को फाइनल मैच के साथ संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता उपेंद्र कुमार भारती तथा बबलू कुमार ने बताया कि मैच करहंसी ग्राम पंचायत तथा मुसाफिर गंज की टीमों के बीच में खेला गया. मुसाफिर गंज की टीम ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य करहंसी टीम के सामने रखा जिसके जवाब में करहंसी की टीम ने नौ ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रनों का स्कोर बना लिया जिसके जवाब में मुसाफिर गंज की टीम निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन पर ही ढेर हो गई. बबलू कुमार ने बताया कि यह टूर्नामेंट 15 दिनों से चल रहा था जिसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.

इसके पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन उमरपुर के मुखिया ललक राय, छोटका नुआंव पंचायत के मुखिया जय प्रकाश, पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान मुखिया जयप्रकाश कुमार ने बताया कि खेल से समाज में सामाजिक समरसता कायम होती है. साथ ही साथ खेलों से बौद्धिक तथा शारीरिक विकास भी होता है. ऐसे में नियमित रूप से इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए.
वहीं दूसरी तरफ उमरपुर के मुखिया ललक राय ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि नियमित रूप से ऐसे आयोजनों का होते रहना समाज के लिए एक बेहतर पहल है.

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में साबित खिदमत फाउंडेशन के  दिलशाद आलम  एवं समाजसेवी साबित रोहतासवी तथा करहंसी के पूर्व बीडीसी अखिलेश चौबे, संजीव यादव, पंचायत के सरपंच शिव बिहारी राम, कमेटी के उपाध्यक्ष दीप नारायण, सचिव रोशन कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, राजन कुमार, अमरेश रजक, राजकुमार भारती, आतिश, शत्रुघ्न कुमार समेत हज़ारों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.











No comments