Header Ads

मोदी की सभा में रहेगी व्यापक सुरक्षा, बना है वाटरप्रूफ मंच ..

वहीं लैब्राडोर कुत्ते भी सूंघ कर यह पता लगा रहे हैं कि कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु तो सभा स्थल के आसपास नहीं. साथ ही सभा स्थल के समीप हेलीकॉप्टर उतारने के लिए तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं


- हेलीपैड निर्माण का हो रहा है कार्य.

- एसपीजी के जवान कर रहे हैं चप्पे-चप्पे की जांच.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है. एक तरफ जहां अहिरौली के पास बन रहे स्थल की नियमित रूप से एसपीजी तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है, वहीं लैब्राडोर कुत्ते भी सूंघ कर यह पता लगा रहे हैं कि कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु तो सभा स्थल के आसपास नहीं. साथ ही सभा स्थल के समीप हेलीकॉप्टर उतारने के लिए तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. वहीं सभा स्थल के चारों तरफ से मजबूत बैरिकेडिंग की जा रही है. सभा स्थल पर दर्शकों को बैठने का स्थान तथा प्रधानमंत्री के अभिभाषण का मंच तथा पत्रकारों के लिए भी पूरी तरह से वाटरप्रूफ शेड लगा कर ऐसी व्यवस्था की गई है कि बारिश में भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगातार चलता रहे. बताया गया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तकरीबन 1 घंटे का होगा. इस दौरान सभा स्थल के पीछे अहरौली मार्ग भी एक दिन पहले ही मध्यरात्रि से बंद कर दिया जाएगा. उधर चुनावी सभा के दौरान लोगों के बिना अनुमति आने-जाने तथा वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. 

रविवार को सदर अनुमंडल अधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने सभा स्थल का निरीक्षण किया उनके साथ भाजपा नेता अमरेंद्र पांडे समेत कई लोग मौजूद थे। सभा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के लिए डेढ़ हजार से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

 इस दौरान वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगी रहेगी. सुबह आठ बजे से अपराह्न तीन बजे तक बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा

इसकी जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को ले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए लगभग 1500 से अधिक जवानों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा. जबकि, इस कार्य में 150 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और इतने ही दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. सुरक्षा को ले बड़े वाहनों का परिचालन सुबह आठ बजे से ही बंद कर दिया जाएगा. जो अपराह्न तीन बजे तक जारी रहेगा. इस बीच सभी थानों को उनके थाना क्षेत्र में ही बड़े वाहन रोक लेने के आदेश दिए गए हैं. जबकि, सभा स्थल पर छोटे वाहनों और बाइक तक ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. वाहनों के पार्किंग के लिए औद्योगिक थाना के पास गजेंद्र आइटीआइ में व्यवस्था की गई है. जहां बाइक से लेकर छोटे वाहन खड़े किए जाएंगे. मुख्य सभा सथल के लगभग आधा किलोमीटर दूर पुलिस की एक घेराबंदी रहेगी. जिसके अंदर कोई भी वाहन लेकर नहीं जा सकेगा. एसपी ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी होटलों और धर्मशाला आदि में ठहरने वालों की सख्ती के साथ जांच की जा रही है. जबकि सभी थानों को 24 घंटे वाहनों की जांच का आदेश दिया गया है. वाहनों की जांच पीएम के कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद भी चुनाव संपन्न होने तक लगातार जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर आम लोगों की सुविधा तथा सुरक्षा के मद्देनजर कई चरण में बैरिकेडिग की गई है. जिसके अंदर किसी का भी प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा.












No comments