Header Ads

हैप्पीनेस कोर्स से कैदियों के चेहरे पर आई मुस्कान ..

एक कैदी ने अपने अनुभव में कहा कि जेल में रहते हुए 10 साल हो गए लेकिन इस कोर्स को करने पर यह पहली बार हुआ कि रात में अच्छी नींद आ रही है. सभी के खिले हुए चेहरे इस बात की गवाही दे रहे थे.

- आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा सेंट्रल जेल में आयोजित था कार्यक्रम
- कई साल से कैदी को नहीं आयी थी नींद, कोर्स से मिली बेहतर नींद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस 13 मई के अवसर पर मई माह को हैप्पीनेस माह के रूप में सेलिब्रेट करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर, बक्सर ने लोगों में खुशी, उत्साह और नकारात्मक विचारों की जगह सकारात्मक विचारों में वृद्धि के लिए 7 मई से  प्रारम्भ 6 दिवसीय हैप्पीनेस कोर्स का मॉर्निंग और इवनिंग सेशन का समापन आज अत्यंत हर्षोल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ. वहीं दूसरी ओर बक्सर सेंट्रल जेल में सुधारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से प्रशिक्षक रंजय कुमार के सानिध्य में 8 मई से प्रारम्भ आर्ट ऑफ लिविंग का 'प्रिजन स्मार्ट कोर्स' भी आज  अत्यंत उत्सव के साथ सम्पन्न हुआ. कैदियों के साथ जेल के अधिकारियों ने भी सुदर्शनक्रिया के द्वारा मन को संभालने की कला सीखी. मन  की गहराई में जमे अवसाद, दु:ख व नकारात्मकता को दूर कर जीवन को प्रफुल्लता, उत्साह और शांति से जीने की कुंजी इस शिविर के द्वारा लोगों ने सीखी. एक कैदी ने अपने अनुभव में कहा कि जेल में रहते हुए 10 साल हो गए लेकिन इस कोर्स को करने पर यह पहली बार हुआ कि रात में अच्छी नींद आ रही है. सभी के खिले हुए चेहरे इस बात की गवाही दे रहे थे. सभी कार्यक्रम आर्ट ऑफ लिविंग की डिस्ट्रिक्ट हेड वर्षा पांडेय व स्टेट एपेक्स मेंबर दीपक पांडेय ने आयोजित किया उन्होंने बताया कि "बिहार के सभी जेलों में ये प्रोग्राम हो रहा है उसी कड़ी में आज बक्सर सेंट्रल जेल में भी हुआ और हम लोग आने वाले दिनों सभी कैदियों को यह कोर्स कराएंगे. हम लोगों ने ये ठाना है कि हम लोग अपने जिले के सभी लोगों के चेहरे पर अपना स्वाभाविक मुस्कान दिलाएंगे ताकि बक्सर डिस्ट्रिक्ट बिहार का सबसे हैप्पीएस्ट डिस्ट्रिक्ट हो जाये. इस अवसर पर हेमदास, डॉ. श्वेतप्रकाश, शिवजी, विनीत सर्राफ, मनोज कुमार एवं संजय कुमार सभी का भरपूर सहयोग रहा.


उन्होंने बताया कि श्री श्री के जन्मदिन दिनांक 13 मई को शाम 5 बजे आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम बाजार समिति में भव्य सत्संग का आयोजन किया गया है. भक्ति रस के इस आनन्द सागर रूपी इस भजन संध्या में सभी बक्सरवासियों का  हार्दिक स्वागत है.












No comments