Header Ads

पत्नी की मृत्यु के गम को दरकिनार कर मतदान को पहुंचा पति ..

उन्होंने लोकतंत्र में अपनी आस्था को कम नहीं होने दिया तथा मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान किया संयोग देखिए कि जिस विद्यालय में बने मतदान केंद्र में वह मतदान करने पहुंचे थे, उनकी पत्नी उसी विद्यालय में पढ़ाया करती थी. 

- एक हफ्ते पूर्व ही हुई थी पत्नी की मृत्यु
- रीति-रिवाजों के साथ साथ निभाया देश के प्रति फर्ज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: संसदीय क्षेत्र के रोहतास जिले के करौंदी गाँव के निवासी एक व्यक्ति ने लोगों को मतदान की अहमियत समझा दी. उन्होंने अपना मतदान करते हुए लोगों को यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में एक-एक मत कितना महत्वपूर्ण होता है.

दरअसल, स्थानीय निवासी गजेंद्र तिवारी की शिक्षिका पत्नी सोनी देवी (44 वर्ष) का निधन तकरीबन 1 हफ्ते पूर्व हुआ था. पत्नी को मुखाग्नि देने के कारण  उन्हें सभी कर्मकांडों में भाग लेगा पड़ रहा था. लेकिन इन सब के बीच उन्होंने लोकतंत्र में अपनी आस्था को कम नहीं होने दिया तथा मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान किया संयोग देखिए कि जिस विद्यालय में बने मतदान केंद्र में वह मतदान करने पहुंचे थे, उनकी पत्नी उसी विद्यालय में पढ़ाया करती थी. शिक्षिका पति के इस जज्बे को सभी ने सलाम किया.










No comments