Header Ads

सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत, प्रधानमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक को लिखा गया पत्र ..

उन्होंने पूर्व में भी प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में बताया था. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि वित्तीय वर्ष 2016- 17 में काजीपुर पंचायत के मनरेगा योजना संख्या 38 में केदार यादव के दरवाजा से मेन रोड तक टुकड़ा, बालू, ईंट सोलिंग और पीसीसी कार्य कराया जाना था

- सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत का है मामला.

- मुखिया तथा पंचायत सचिव की मिलीभगत से हुआ है गबन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर गबन को लेकर स्थानीय निवासी मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पूर्व में भी प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के संबंध में बताया था. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि वित्तीय वर्ष 2016- 17 में काजीपुर पंचायत के मनरेगा योजना संख्या 38 में केदार यादव के दरवाजा से मेन रोड तक टुकड़ा, बालू, ईंट सोलिंग और पीसीसी कार्य कराया जाना था, जिसमें बिना ईट सोलिंग कराए ही पंचायत के मुखिया और पंचायत के रोजगार सेवक की मिलीभगत से राशि की निकासी कर ली गयी.

आवेदन देने के पश्चात भी मामले की जांच नहीं हो सकी. ऐसे में आवेदक ने जिलाधिकारी को एक बार फिर पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है. आवेदक का कहना है कि इस प्रकार भ्रष्टाचारियों का मनोबल चरम पर है. उन्होंने बताया कि मुखिया द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कई गलत काम किए गए हैं. ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही मामले की जांच कराते हुए भ्रष्टाचार पर प्रहार करें.










No comments