Header Ads

सीमा सील, तैयारियां पूरी, कल होगा मतदान ..

सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं रविवार 19 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को पीसीसीपी फोर्स को रवाना  किया जाएगा.

- डीएम एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.
- जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच रविवार को डाले जाएंगे वोट.
प्रेस वार्ता के दौरान डीएम तथा एसपी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर वोटरों को रिझाने में लगे प्रत्याशियों के वाहनों का शोर शुक्रवार को थम गया. आदर्श आचार संहिता के नियमों के आधार पर शुक्रवार संध्या 5:00 बजे के बाद प्रचार का कार्य समाप्त हो गया और अब 19 मई रविवार को 17 वीं लोकसभा के लिए बक्सर लोकसभा क्षेत्र स्थित सभी मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. बताते चलें कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही चुनावी रंग ने संसदीय क्षेत्र में जोर पकड़ लिया था. जिसके बाद नामांकन की अंतिम तिथि को 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. नाम वापसी के उपरांत 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही उनके द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए तरह-तरह माध्यम से प्रयास प्रारंभ कर दिया गया. चुनावी प्रत्याशी रोड शो, हार्डिंग बैनर, प्रचार वाहन कार्यक्रम और सभा के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने में जुट गये. जिससे माहौल महासमर के रंग में रंग गया था. शुक्रवार को प्रचार का शोर थमते ही आमलोगों ने राहत महसूस की. जबकि 19 अप्रैल को मतदान प्रकिया को लेकर प्राशसन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई. सभी मतदान कर्मियों हो को चुनाव सामाग्री के साथ मतदान केंद्र पर भेजने का कार्य प्रारंभ  कर दिया गया.


डीएम ने बताया तैयारियां हैं पूरी:

उधर, इस संदर्भ में जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह तथा आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं रविवार 19 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान का कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को पीसीसीपी फोर्स को रवाना  किया जाएगा. जिसमें डुमराँव एवं ब्रम्हपुर के लिए सुबह 8 बजे एवं बक्सर तथा राजपुर के लिए दिन में एक बजे से पीसीसीपी फोर्स को रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बक्सर में इंदिरा हाई स्कूल में बने बूथ संख्या 3 एवं आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार में बने बूथ संख्या 43 को दिव्यांग मतदाताओं के लिहाज से बनाया गया है. वहीं दिव्यांग मतदाताओं तथा महिलाओं के लिए विशेष बूथ बनाए गए  साथ ही साथ तेज धूप को देखते हुए  सभी मतदान केंद्रों  जो कि विद्यालयों में बनाए गए हैं  वह आज सभी कंपनी खुलवा दिए गए हैं जहां मतदाता बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सके. उन्होंने बताया कि चुनाव को देखते हुए सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स 13 बटालियन बक्सर पहुंची है. उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील बूथों को कवर कर लिया गया है. जिसमें 569 बूथों को संवेदनशील तथा 365 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. 
मतदान कर्मियों को ड्यूटी बांटते अनुमंडल पदाधिकारी


पुलिस की बढ़ी सक्रियता पर एसपी ने डाला प्रकाश:  

आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 20 जनवरी से अब तक 20 अवैध हथियार जप्त किए गए हैं वहीं लगभग 14 से हथियार जमा कराए गए हैं साथ ही साथ 7403 लोगों पर 107 की कार्यवाही हुई है वहीं 4062 लोगों से बांड भरवाया गया है. साथ ही 1450 वारंटों का अनुपालन कराया गया है एवं 70 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान 23,529 लीटर शराब बरामद की गई है. जिसे जप्त कर लिया गया है वहीं वाहन जांच के दौरान 6,25,550 रुपये जुर्माना भी वसूला गए हैं. उन्होंने बताया कि अंतरजिला तथा अंतरराज्यीय सीमा सील कर दी गयी है. तथा 20 चेक पोस्ट तथा 14 स्टेटिक सर्विलांस टीम सीमा की निगरानी कर रही है.











No comments