Header Ads

जब बिना पैसे के नहीं चल सकता किसी का काम तो फिर वोटर्स की उपेक्षा क्यों धनजीत यादव ..

वोटरों से रूबरू होते हुए धनजीत यादव ने कहा कि नेता, मंत्री, अफसर, कर्मचारी का काम बिना पैसे का नहीं चल सकता, तो वोटर का काम बिना पैसे के कैसे चल सकता है? हमारे वोट से नेता मालामाल हैं और हम कंगाल क्यों हो जाते हैं?

- संसदीय क्षेत्र में लगातार कर रहे हैं जनसंपर्क.

- मतदाताओं को बता रहे हैं उनके हक की असली लड़ाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी  समर्थकों के साथ रामगढ़ और और नुआंव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया, जहां वोटरों से रूबरू होते हुए धनजीत यादव ने कहा कि नेता, मंत्री, अफसर, कर्मचारी का काम बिना पैसे का नहीं चल सकता, तो वोटर का काम बिना पैसे के कैसे चल सकता है? हमारे वोट से नेता मालामाल हैं और हम कंगाल क्यों हो जाते हैं? वोटरों के वोटर्स पेंशन देने का कानून अब संसद में मंजूर हो चुका है, तो सारे पार्टियों के नेता चुप क्यों है? यह सोचने वाली बात है उन्होंने वोटरों से अपील की कि जिस तरह नेता सर्वदलीय एकता बनाकर अपने वेतन तथा पेंशन को अपनी मर्जी से बढ़ा लेते हैं, उसी प्रकार अब वक्त आ चुका है कि वोटरों के लिए भी सर्वसम्मति से पेंशन का प्रावधान लागू कराया जाए. ऐसे में वोटर्स इंटरनेशनल पार्टी इस मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही है. तथा सभी वोटर्स यह वादा है कि चुनाव जीतने के बाद उन्हें 6 हज़ार रुपये मासिक वोटर्स पेंशन अवश्य दिलवाया जाएगा मौके पर दिनेश तिवारी, लालटू पाठक, राजेश कुमार, राजू यादव, छोटू बाबा, विवेक यादव, संजय ओझा, सादेश अली मसीह, विजय कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.












1 comment:

  1. काम की बात। जमीन का आदमी ।जय हो!

    ReplyDelete